Breaking

Monday, January 14, 2019

गर्लफ्रेंड के करीब आने पर चाचा ने की भतीजे की हत्या, बालकनी में शव गाड़कर उगाए फूल

दिल्ली। में मर्डर का एक बेहद अजीब मामला सामने आया है. एक कंपनी में एचआर मैनेजर के तौर पर काम करने वाले शख्स ने अपने भतीजे की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसकी महिला मित्र से भतीजे ने दोस्ती कर ली थी. पंखे के मोटर से सिर पर वार कर हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को बालकनी में गाड़ दिया और उस पर फूलों के पौधे उगा दिए.एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल के आरोपी का नाम बिजय कुमार महाराणा है. दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बिजय 3 साल पहले दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के डाबरी में किराए के मकान में रहता था. वह हैदराबाद में एक इंजीनियरिंग फर्म में एचआर मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था. पुलिस का मानना है कि महिला दोस्त से भतीजे की मित्रता होने पर वह जलने लगा था और इसी वजह से हत्या की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एडीसीपी राजेंद्र सिंह सागर ने कहा है कि बीते अक्टूबर में पीड़ित जय प्रकाश महाराणा का कंकाल बरामद किया गया था. उसकी उम्र 26 साल थी.पुलिस ने कहा है कि बालकनी में कंकाल का खुलासा तब हुआ जब मालिक ने तीसरे फ्लोर के रिनोवेशन के लिए बाउंड्री वाल तोड़ने का फैसला किया. इसी दौरान मकान मालिक और लेबर को इंसान के अवशेष दिखे. कंकाल ब्लू जैकेट और ग्रीन शर्ट में लिपटा था और बेडशीट, कंबल और गद्दे से ढंका हुआ था. 2015 में मकान मालिक ने बिजय को घर किराए पर दिया था. वह भतीजे के साथ फ्लैट शेयर करता था. लेकिन फरवरी 2016 में बिजय ने मकान मालिक को बताया कि भतीजा दोस्तों के साथ बाहर गया था और लौटा नहीं है.इसके बाद पीड़ित की मां द्वारा पूछताछ करने पर भी उसने यहीं बात बताई. मां के कहने पर उसने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. इसी वक्त में आरोपी ने मकान मालिक से बालकनी में फूलों के पौधे रोपने की इजाजत मांगी. लेकिन दो महीने बाद उसने फ्लैट खाली कर दिया.मकान मालिक ने कहा कि इसके बाद कुछ और लोग इस मकान में रहे. मर्डर की तहकीकात में शुरुआत में बिजय के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. उसके परिवार वालों के पास भी उसकी जानकारी नहीं थी. आरोपी का फोन बंद था और उसने नौकरी छोड़ दिया था. सभी बैंक अकाउंट से पैसे भी निकाल लिए थे और उसके बाद कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया था.लेकिन दिसंबर में पुलिस को बिजय के हैदराबाद में होने की जानकारी मिली. 6 जनवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया. आरोपी बिजय ओडिशा का रहने वाला है और नोएडा में कॉल सेंटर में काम करने दिल्ली आया था.