Breaking

Monday, January 14, 2019

जसलीन और गायक अनूप जलोटा की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल- बुढ़ापे में इश्क

मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 से चर्चा में आई जसलीन मथारू और भजन गायक अनूप जलोटा की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सेल्फी में जसलीन और अनूप जलोटा साथ में बड़े ही कैजुअल अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फोटो को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करते हुए जसलीन ने कैपल्शन में Musical Moments लिखा है। दोनों की यह सेल्फी वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स ने जसलीन को फेक कहा, तो किसी ने मस्ती भरे अंदाज में लिखा ‘रब ने बना दी जोड़ी।’ बता दें कि, बिग बॉस सीजन 12 के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां अगर किसी ने बटोरी हैं, तो वो अनूप जलोटा और जसलीन मथारू हैं। दोनों ने बतौर विचित्र जोड़ी शो में एंट्री ली थी। दोनों की उम्र के बीच के फासले और रिश्ते पर कई तरह के सवाल उठाए गए थे। हालांकि, शो में रहते-रहते ही दोनों के बीच दूरियां आ गई थी और कुछ हफ्तों बाद ही अनूप जलोटा बिग बॉस के घर से बेघर हो गए थे। अनूप के बाद जसलीन भी शो से बाहर आ गई थी। शो से बाहर आते ही दोनों ने अपने रिश्ते का सच दुनिया के सामने रखा था।