Breaking

Monday, January 21, 2019

बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, यहां दो दिन में पाएं नौकरी का ऑफर, तुरंत कराएं रजिस्‍ट्रेशन

दिल्‍ली सरकार छठी बार इस रोजगार मेले की शुरुआत करने जा रहा है. त्‍यागराज स्‍टेडियम में होने वाले इस रोजगार मेले में देशभर से बड़ी संख्या में कंपनियां हिस्‍सा ले रही हैं. यदि आप भी नौकरी की तलाश कर रहे तो आने वाले दो दिन आपकी इस तलाश को खत्‍म कर सकते हैं. दिल्‍ली सरकार की ओर से 21 जनवरी से दो दिन का विशाल रोजगार मेला शुरू होने वाला है. दिल्‍ली सरकार छठी बार इस रोजगार मेले की शुरुआत करने जा रहा है. त्‍यागराज स्‍टेडियम में होने वाले इस रोजगार मेले में देशभर से बड़ी संख्या में कंपनियां हिस्‍सा ले रही हैं. सरकार को उम्‍मीद है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्‍यादा कंपनियां अपने यहां छात्रों को मौका देंगी. दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय के मुताबिक विशाल रोजगार मेले की शरुआत 21 जनवरी से होगी. मेला दो दिन तक चलेगा, जिसमें कंपनियां योग्‍यता के अनुसार उम्‍मीदवारों का चयन करेंगी. रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए वेबसाइट www.jobfair.delhi.gov.in पर रिजस्‍ट्रेशन कराना होगा. रजिस्‍ट्रेशन के दौरान वेबसाइट पर छात्रों को अपने कॅरियर से जुड़ी सभी जानकारी देनी होगी. यही नहीं छात्रों को भी वेबसाइट पर यह जानकारी मिल जाएगी कि कौन-कौन सी कंपनियां मेले में आएंगी. श्रम मंत्री गोपाल राय के अनुसार, जो भी छात्र नौकरी की तलाश कर रहा है उसके लिए जरूरी है कि वह दिल्‍ली सरकार की वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा. मेला शाम पांच बजे तक चलेगा, जिसमें कंपनियां उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेकर उनका चयन करेंगी. इस रोजगार मेले में पदों की संख्‍या का जिक्र नहीं किया गया है. कंपनियां अपनी जरूरत के हिसाब से छात्रों का चयन करेंगी.