Breaking

Monday, January 21, 2019

Xiaomi के इस Smart TV में है ज़बरदस्त ग्राफिक्स और फीचर्स, आज सेल में पाएं ऑफर

नई दिल्ली। Xiaomi के स्मार्ट टीवी Mi TV 4A Pro की सेल आज यानी 21 जनवरी को 12 बजे से शुरू हो गई है. ग्राहक इस स्मार्ट TV को mi.com से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस TV को हाल ही में लॉन्च किया है, जिसे ऑफिशियल वेबसाइट mi.com से खरीदा जा  सकता है. 43 इंच की इस TV बात करें तो Mi TV 4A Pro को आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस TV की खासियत की बात करें तो शियोमी का दावा है कि शियोमी Mi LED TV 4A Pro में 7 लाख से ज्यादा घंटों के कॉन्टेंट हैं. इसका मतलब हुआ कि आप इस टीवी के साथ मिली फिल्म और मनोरंजन के दूसरे कार्यक्रम लगातार 80 सालों तक देखें तब भी खत्म नहीं होंगे.  इस सेल में ग्राहकों को एक साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी भी दी जाएगी, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 1299 रुपये देना होगा.
Mi LED TV 4A Pro के फीचर्स-
इसमें 43-इंच का डिस्प्ले है, जो Xiaomi के कस्टम पैचवॉल OS के साथ Android TV पर काम चलता है. इसके अलावा इसमें अल्ट्रा-ब्राइट एलईडी डिस्प्ले है और यह 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है. स्टोरेज के मामले में, इसमें 1GB RAM और 8GB का इंटरनल स्टोरेज है. इस टीवी की सबसे खास बात ये है कि यह AR11 ब्लूटूथ रिमोट वॉयस कंट्रोल के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 20W के बड़े स्पीकर हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 USB पोर्ट्स, 3 HDMI पोर्ट्स और 1 AV पोर्ट के अलावा ब्लूटूथ और Wi-Fi जैसे फीचर्स शामिल हैं.