सहारनपुर। चेन्नई से देहरादून जा रही 12687 अप चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन में डकैतों ने धावा बोल दिया। शनिवार तड़के करीब तीन बजे उप्र के सहारपुर स्थित उत्तराखंड बार्डर के नजदीक हिडन पुल पर चेन पुलिंग कर रोकने के बाद आठ-दस नकाबपोश बदमाशों ने करीब 50 मिनट तक तीन स्लीपर बोगियों में लूटपाट की। 20 से ज्यादा यात्रियों से सोने-चांदी के आभूषण के साथ नकदी लूट ली। विरोध करने पर यात्रियों से मारपीट भी की गई।
यात्रियों के मुताबिक, सभी बदमाशों के पास चाकू थे। चेन्नई एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटा देरी से रात ढाई बजे सहारनपुर पहुंची थी। यहां से रुड़की के लिए रवाना हुई। सहारनपुर-रुड़की बॉर्डर के करीब हिडन पुल पर चेन पुलिंग कर बदमाशों के एक साथी ने ट्रेन को रोक लिया। यात्रियों के मुताबिक, इसके बाद आठ से ज्यादा नकाबपोश बदमाश चढ़ गए।
कोच संख्या एस-1, एस-2 व एस-3 में घुसे बदमाशों ने चाकू निकालकर गहरी नींद में सो रहे यात्रियों को आतंकित कर दिया। नकदी व जेवर लूटना शुरू कर दिया। ज्वालापुर स्थित वाणप्रस्थ आश्रम निवासी आरसी त्रिपाठी ने विरोध किया तो चाकू से उनके सिर पर वार कर दिया। इस दौरान ट्रेन में चीख-पुकार मच गई। बदमाशों ने तीनों कोच के 20 यात्रियों से लूटपाट की।
एस-4 में घुसने की कोशिश की, मगर एक यात्री ने इंटरकनेक्ट रास्ते के शटर को बंद कर दिया था। इसके बाद बदमाश ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। घटना के बाद ट्रेन रुड़की पहुंची। रात में ही इंस्पेक्टर जीआरपी सहारनपुर राशिद अली रुड़की पहुंच गए। एडीजी रेलवे संजय सिघल ने भी फोन पर घटना की जानकारी ली।
एक यात्री आइआइटी में लैब असिस्टेंट मदुरई निवासी के. कुमार ने 30 हजार रुपये नकद, एलईडी टीवी, सोने की दो चेन, मंगलसूत्र और एटीएम कार्ड लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सहारनपुर जीआरपी के इंस्पेक्टर राशिद अली का कहना है कि चेन्नई एक्सपे्रस में दो महिला व दो पुरुष यात्रियों से चार बदमाशों ने लूटपाट की है। लूटपाट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले का जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा।