पुणे। (महाराष्ट्र) विमान नगर इलाके में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर एक भारतीय महिला के साथ एक विदेशी लड़की को छुड़ाया साथ ही पुलिस ने विशाल निर्मल (26) और कृष्ण प्रकाश नायर (23) के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
पुणे पुलिस को खबर मिली थी कि एक होटल में भारतीय और विदेशी लड़कियों के जरिए जबरन सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस को सूचना मिली कि होटल में विदेशी महिला को वेश्यावृत्ति के धंधे के लिए एजेंट लेकर आ रहे है। पुलिस ने डमी ग्राहक भेजा को भेजा और आरोपियों को धर दबोचा।
डमी ग्राहक ने दलाल से संपर्क किया और फिर दलाल देह व्यापार के लिए लड़कियां दिखाने को तैयार हो गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों दलालों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो लड़कियों को वहां से ले जाकर उन्हें रेस्क्यू होम में भेज दिया। इन दोनों में एक भारतीय लड़की है तो दूसरी लड़की उज्बेकिस्तान की है।
पुलिस ने विशाल निर्मल और कृष्ण नायर इन दोनों दलालों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके ही के साथ तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर दिया है। यह तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से पांच हजार रुपए और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।