Breaking

Friday, September 6, 2019

जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर जमीन पर किया कब्जा, पटवारी ओर ग्रापं का कारनामा

रिपोर्ट:- हृदेश पाठक
शिवपुरी। करैरा जमीन के लालच में घर के सगे लोगो ने अपने ही रिश्तेदार करही के एक युबक को मृत घोषित कराकर उसकी पूरी जमीन पर कब्जा करने के लिए उसका म्रत्यु प्रमाण पत्र तक बनवा डाला यह मामला करैरा जनपद के ग्राम कारोठा की जमीन को लेकर हुआ।और तो और सरकार के नुमाइंदे पटवारी ने तक मोके का पंचनामा बनाकर उसे मृत घोषित किया और पंचनामा में लिखा गया कि मृतक कुँआरा है जबकि उसके 3 बेटे और 3 बेटियां है और म्रत्यु प्रमाण पत्र बनाने बाले ओर कोई नही खुद नगर पंचायत करैरा है।
जानकारी के अनुशार करैरा थाना क्षेत्र के करही ग्राम के निवासी रामकुमार पुत्र गरीवा बरार जो करैरा थाने के करही ग्राम में निवास करता है उसके द्वारा बताया गया कि मेरे चाचा मिट्ठन पुत्र दबिया व उनके पुत्रो द्वारा 2008 में फर्जी तरीके से मेरा म्रत्यु प्रमाण पत्र बनवा डाला और ओर मारने का स्थान करैरा मंडी बताया और मेरी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवा ली यह सब मुझे तब पता चला जब में तहसील अपनी जमीन की नकल निकलवाने गया क्यो की मुझे उस जमीन पर लोन लेना था तब मुझे पता चला कि मेरी जमीन और किसी के नाम पर है और मेरा फर्जी म्रत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर मेरी जमीन पर फर्जी रजिस्ट्री हुई है तब मैंने अपने जिंन्दा होने के सबूत प्रशासन को दिए और जमीन मुक्त कराई । में खेती करने अपनी जमीन पर कारोठा गया तो मुझे उन लोगो द्वारा खेती नही करने दी जा रही और मेरी जान को भी खतरा है पटवारी द्वारा भी पंचनामा में सरपंच कारोठा के मय सील के हस्ताक्षर है जिसमे मुझे मृत घोषित किया गया। मने शिवपुरी एस पी को भी आबेदन दिया कोई कार्यवाही नही हुई तब जाकर हतास होकर मीडिया का सहारा लेना पड़ा।
कैसे जिंन्दा युबक का म्रत्यु प्रमाण पत्र बनवाया गया
म्रत्यु प्रमाण पत्र,आधार कार्ड पुलिस अधीक्षक से शिकायत की कॉपी पंचनामा की कॉपी प्रशासन के शासकीय दस्ताबेज की कॉपी, और कैमरे पर रामकुमार के खुद के मुह जुबानी अपनी व्यथा पूरे सबूतों के साथ मामला पुराना होने के कारण दवा था लेकिन आज उजागर हुआ प्रशासन के द्वारा दी गई प्रतियां है इन फोटुओं में।