पटना। कलयुगी महिला ने अपने प्रेमी भांजे से शादी एवज में पति की हत्या करने की शर्त रखकर इंसानियत को ही शर्मसार कर दिया। जिसके बाद चार बच्चों की मां ने भांजे के साथ मिलकर पति की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। वारदात के दौरान चींख पुकार सुनने पर पड़ौसियों ने दोनों हत्यारोपितों को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। धनरुआ क्षेत्र के मोरियावां गांव का 38 वर्षीय सदन साह मुंबई स्थित निजी कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी रिंकी देवी ने घर में ही किराने की दुकान खोल रखी थी। बताया जाता है कि रिंकी देवी का अपने भांजा शिवमंगल से अवैध संबंध बन गया था। शिवमंगल ने अपनी मामी से शादी करने की इच्छा जताई तो रिंकी ने पहले सदन साह की हत्या करने की शर्त रखी। होली के चलते जब सदन साह मुंबई से घर आया तो साजिश के तहत रिंकी ने अपने प्रेमी शिवमंगल को बुलाकर छुपा दिया। रात में बड़े बेटे सौरव (14) को भेडग़ावां में नाच देखने भेज दिया। वहीं, अन्य बेटे संदीप (11), राजकुमार (नौ) व हिमांशु (चार) को सोने के लिए दूसरे कमरे में भेज दिया। सदन साह अपने कमरे में जाकर सो गया। देर रात जब सदन नींद में सो रहा था तभी रिंकी व शिवमंगल ने हथौड़े से उसके सिर पर मारना शुरू कर दिया। सदन ने शोर मचाने का प्रयास किया तो रिंकी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद दोनों ने हथौड़े से पीट-पीटकर से मार डाला। मारपीट और शोर-शराबा सुन दूसरे कमरे में सो रहे तीनों बच्चे जाग गए। उन्होंने मकान से निकलकर उसका मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और घर में चोर होने का शोर मचाने लगे। जिस पर सदन साह के बड़े भाई मदन साह जाग गए और वे भी बच्चों के साथ मिलकर वे भी शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए। चारों ओर से घिरता देखकर शिवमंगल घर की छत से कूदकर भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया तथा उसकी जमकर धुलाई कर डाली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने शिवमंगल व रिंकी देवी को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़े को कब्जे में ले लिया। मृत सदन साह के बड़े भाई मदन साह ने भावज रिंकी देवी व बिक्रम के शाहपुर निवासी भांजा शिवमंगल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया।