Breaking

Saturday, March 16, 2019

मुंबई की मॉडल से मुरादाबाद के होटल में दुष्कर्म, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

मुरादाबाद। मुंबई की मॉडल से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके एक युवक ने मुरादाबाद के होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
इतना ही नहीं युवक ने शादी का झांसा देकर मॉडल से साढ़े 11 लाख रुपये भी वसूल लिए हैं। एसएसपी के निर्देश पर महिला थाने में आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म और रुपये लेने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुकदमा दर्ज कराने के बाद मॉडल मुंबई लौट गई। मुंबई की मॉडल की दोस्ती 2017 में इंस्टाग्राम पर मुरादाबाद के मैनाठेर के युवक शिफत अहमद से हुई थी।
वह खुद को बड़ा कारोबारी बता रहा था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। जनवरी 2018 में शिफत ने मॉडल को दिल्ली में बुलाया, वहां से दोनों मुरादाबाद आ गए।
मॉडल का आरोप है कि आरोपित उसे बुध बाजार के एक होटल में ले गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलियां डालकर पिला दीं। बदहवास होने पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
साथ ही वीडियो भी बना लिया। उसके बाद मॉडल को अपने घर ले गया, वहां भी दुष्कर्म किया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर मॉडल से युवक, उसकी मां, बहन ने अलग-अलग एक साल में साढ़े 11 लाख रुपये वसूल लिए। अब आरोपित ने शादी से इन्कार कर दिया है।
परेशान होकर युवती ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी जे. रविन्दर गौड के निर्देश पर गुरुवार को महिला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एफआइआर में युवक, उसकी मां और बहन को आरोपित बनाया गया है।
मॉडल की ओर से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे की कॉपी लेकर युवती मुंबई के लिए रवाना हो गई है। पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए दबिश डाली है। जल्द ही उसको पकड़ लिया जाएगा।
- ज्योति सिंह, एसओ, महिला थाना-