नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो हजार कारतूस के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान पंजाब के अबरोह निवासी 62 वर्षीय अमरलाल के रूप में हुई है। वह दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब के बदमाशों को कारतूस और हथियार की आपूर्ति करता था। अमरलाल तस्करी में पिछले 17 सालों से लिप्त था। इसके साथ ही वह लोगों के फर्जी हथियारों का लाइसेंस भी बनवाता था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और 25 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच के पुुलिस उपायुक्त डॉ. जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि बदमाशों और हथियार तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एसीपी पकंज सिह की टीम सक्रिय है। टीम को मिली सूचना के बाद 15 मार्च को सोनिया विहार इलाके से कार सवार तस्कर अमरलाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
तलाशी में उसके पास से 0.32 बोर के एक हजार और 0.315 बोर के एक हजार कारतूस बरामद हुए हैं। तफ्तीश में पता चला कि अमरलाल पहले पंजाब के अबोहर में एक गन हाउस में सेल्स मैन का काम करता था। बाद में उसने अपना गन हाउस खोल लिया था। लेकिन, घाटे के बाद कारोबार बंद होने पर उसने हथियारों की तस्करी शुरू कर दी थी।
यही, नहीं वह हथियारों के फर्जी लाइसेंस भी बनाकर देता था। इस मामले में सन 2002 में सीबीआइ ने उसे पहली बार गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह 125 से 150 रुपये में कारतूस गन हाउस से प्राप्त कर उसे दोगुने दाम पर बदमाशों को बेच देता था। उसके खिलाफ पहले से पंजाब पुलिस और सीबीआइ में दो-दो मुकदमें दर्ज हैं।