Breaking

Friday, July 12, 2019

पोषण अभियान की सफलता के लिए सभी समन्वित प्रयास करे - वाजपेई

-पोषण अभियान की अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सह कार्यशाला आयोजित

करैरा/शिवपुरी। पोषण अभियान अंतर्गत गठित अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक और कार्यशाला का आयोजन तहसील करैरा के सभाकक्ष में  एसडीएम अरविंद वाजपेई की अध्यक्षता में किया गया , जिसमें विभिन्न विभिन्न विभागों के ब्लाक अधिकारी उपस्थित रहे कार्यशाला में चाई की सहयोगी संस्था सीआईडी  के क्षेत्रीय समन्वयक नसीव खान  विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
 इस  दौरान एसडीएम अरविंद वाजपेयी ने सभी विभागों के समन्वय से कुपोषण दूर करने  में सहयोग की बात करते हुए कहा की कुपोषण दूर करने में केवल महिला बाल विकास की अकेले जबाबदेही नही है इसमें स्वास्थ्य , खाद आपूर्ति , स्वच्छता , शिक्षा , पंचायत, पीएचई विभाग की भी जिम्मेदारी है और जब सभी सम्मलित प्रयास करेंगे तो पोषण अभियान सफल होगा , आज यह लक्ष्य ओर प्राप्ति के जो आंकड़े प्रदर्शित किए गए है जिनमे सुधार की जरूरत है इसके लिए सभी को फील्ड में काम करना होगा उन्होंने कहा कि जल्द ही वह अपने कार्यलय में इसके लिए एक नोडल नियुक्त करेगे जो पूरे अभियान की मॉनिटरिंग करेगा उन्होंने कहा कि आगनवाडी केंद्रों की व्यवस्थाए सुद्रण हो वह ठीक से सेवाए मिले यह भी सुनिशित किया जाए इसके लिए महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक सतत रूप से फील्ड भृमण करे। 
कार्यशाला के आरंभ में पीपीटी के माध्यम से चाई सीआईडी के क्षेत्रीय समन्वयक नसीब खान ने पोषण अभियान की रूपरेखा अंतर्विभागीय समन्वय और अभिसरण समिति औऱ इसके कार्य दायित्व की विस्तार से जानकारी दी , महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर ने विगत 3 माह के लक्ष्य ओर प्राप्तियों की जानकारी सांझा की वही सीआईडी के परियोजना समन्वयक नरेंद्र तिवारी ने विगत एक साल में संस्था द्वारा किए गए प्रयास और कार्यो की प्रस्तुत किया, इस दौरान बीएमओ डॉ प्रदीप शर्मा , बीईओ चंद्रभान सिंह सोलंकी , बीआरसी आफाक हुसैन , सहायक खाद्य अधिकारी प्रजापति, आजीविका मिशन ब्लॉक प्रबंधक सुमित गुप्ता , उधान विभाग के राकेश नीखरा , स्वच्छता समन्वयक शेखर शर्मा , पीएचई विभाग , वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।