भोपाल. कमलनाथ के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर संशय बना हुआ है। भाजपा की तरफ से दावेदारों में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम सबसे आगे है। वहीं, इस रेस में पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का नाम भी चल रहा है। माना जा रहा था कि शनिवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय होगा लेकिन कोरोना वायरस के अलर्ट के कारण इस बैठक को सोमवार तक के लिए टाल दिया गया है।
सोमवार को चुना जा सकता है विधायक दल का नेता:-
कमलनाथ के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश में 15 महीने बाद एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है क्योंकि विधानसभा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भाजपा के पास संख्याबल अधिक है। भाजपा ने कोरोना वायरस के कारण विधायक दल की बैठक टाल दी है। अब सोमवार को विधायक दल की बैठक होने की संभावना है। बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन करेगी। उधर शुक्रवार को देर रात कर गृहमंत्री अमित शाह के आवास में भाजपा नेताओं की बैठक चलती रही। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
ये हैं दावेदार:-
मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री की रेस में शिवराज सिंह चौहान का नाम सबसे आगे है वहीं, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम भी रेस में शामिल है। हालांकि तोमर ने साफ कहा है कि वो मुख्यमंत्री बनने की रेस में नहीं हैं। भाजपा की तरफ से अगला सीएम कौन होगा इसका अंतिम निर्णय पार्टी हाई कमान को लेना है।
मोदी-शाह से चर्चा:-
सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मध्यप्रदेश के मौजूदा राजनीतिक स्थिति की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने आगे क्या होगा इस संबंध में भी चर्चा की है। कहा जा रहा है कि अमित शाह से चर्चा के बाद ही शिवराज सिंह चौहान के बंगले में आयोजित रात्रि भोज को रद्द किया गया है। हालांकि डिनर रद्द करने के पीछे कोरोना वायरस का अलर्ट बताया गया है।