शिवपुरी। पूर्व में शिवपुरी जिला मुख्यालय व करैरा में पदस्थ रहे तहसीलदार यूसी मेहरा का शिवपुरी ट्रांसफर होने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। श्री मेहरा बहुत व्यावहारिक एवं मिलनसार व्यक्ति थे, इनका पिछला करैरा व शिवपुरी का कार्यकाल बहुत सराहनीय रहा! वर्तमान में करैरा में पदस्थ तहसीलदार सर्वेश यादव का स्थानांतरण टीकमगढ़ किया गया है, उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पदस्थ तहसीलदार के खिलाफ विगत दिनों स्थानीय पटवारियों ने विरोध में एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को ज्ञापन भी दिया था! तभी से उक्त तहसीलदार विवाद में थे, कई नामांतरण के प्रकरणों को लेकर भी तहसील में विवाद आमने-सामने हुये थे! बीपीएल के कार्डों पर हस्ताक्षर भी ना करने से जनता नाराज थी! इनके स्थानांतरण होने पर नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक जसवंत जाटव का आभार माना है!
जिले से तीन तहसीलदार बाहर गए तीन शिवपुरी आए-
शिवपुरी आने वालों में श्री ओपी राजपूत श्योपुर से शिवपुरी, श्री अखिलेश शर्मा बालाघाट से शिवपुरी, श्री यूसी मेहरा अशोकनगर से शिवपुरी,
शिवपुरी से बाहर जाने वाले तहसीलदारों में श्री लाल शाह जगेत शिवपुरी से नरसिंहपुर, श्री रामनिवास सिकरवार शिवपुरी से ग्वालियर, श्री सर्वेश यादव शिवपुरी से टीकमगढ़, स्थानांतरित हुए।
इसी तरह नायब तहसीलदार में श्रीमती प्रेमलता पाल आगर से शिवपुरी,श्री शिव शंकर गुर्जर भिंड से शिवपुरी, एवं शिवपुरी से स्थानांतरित हुए नायब तहसीलदार श्री सत्येंद्र गुर्जर शिवपुरी से गुना, श्री कैलाश मालवीय शिवपुरी से शाजापुर स्थानांतरण किए गए हैं।
जिले से तीन तहसीलदार बाहर गए तीन शिवपुरी आए-
शिवपुरी आने वालों में श्री ओपी राजपूत श्योपुर से शिवपुरी, श्री अखिलेश शर्मा बालाघाट से शिवपुरी, श्री यूसी मेहरा अशोकनगर से शिवपुरी,
शिवपुरी से बाहर जाने वाले तहसीलदारों में श्री लाल शाह जगेत शिवपुरी से नरसिंहपुर, श्री रामनिवास सिकरवार शिवपुरी से ग्वालियर, श्री सर्वेश यादव शिवपुरी से टीकमगढ़, स्थानांतरित हुए।
इसी तरह नायब तहसीलदार में श्रीमती प्रेमलता पाल आगर से शिवपुरी,श्री शिव शंकर गुर्जर भिंड से शिवपुरी, एवं शिवपुरी से स्थानांतरित हुए नायब तहसीलदार श्री सत्येंद्र गुर्जर शिवपुरी से गुना, श्री कैलाश मालवीय शिवपुरी से शाजापुर स्थानांतरण किए गए हैं।