Breaking

Monday, July 8, 2019

पाकिस्तान के पसीने छुड़ाएगी ये स्वदेशी एंटी टैंक मिसाइल, पोखरण में हुआ सफल परीक्षण

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत ने पोखरण परीक्षण फायरिंग रेंज (Pokharan test firing ranges) में स्वदेशी मिसाइल का सफल परिक्षण किया है। पाकिस्तान (Pakistan) का पसीना छुड़ाने वाली स्वदेशी नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Nag anti-tank guided missiles) का तीन बार सफल परीक्षण किया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान दिन और रात के समय में मिसाइल का  टेस्ट लॉन्च किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा।
स्वदेशी नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल पाकिस्तानी टैंकों को आसानी से अपना टारगेट बनाने में सक्षम है। रविवार को डीआरडीओ (The Defence Research and Development Organisation) द्वारा विकसित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का पोखरण में सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल से सेना को काफी मदद मिलेगी।