शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना क्षेत्रातर्गंत स्थित फोरलेन पर कलोथरा फाटक के पास शिवपुरी से जा रही एक वरना कार किसी वाहन में जा टकराई, इस हादसे में 2 लोगो की मौत पर मौके पर और 2 घायल होने की खबर मिल रही है।
जानकारी के अनुसार जिले के सुभाषपुरा थाने के अंतर्गत आने वाले कलौथरा फाटक पर शिवपुरी से ग्वालियर की ओर जा रही वरना कार आरजे 11 सीए 3995 किसी बडे वाहन में पीछे से घुस गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कार में बैठे 4 लोगो में से 2 लोगो की मौत हो गई और 2 लोगो के गंभीर घायल होने की खबर मिल रही हैं
सुभाषपुरा थाने की पुलिस ने बताया कि आज सुबह 5:30 बजे किसी ट्रक चालक ने डायल 100 को सूचना दी की कलौथरा फाटक के पास एक कार का एक्सीडेंट हो गया,कार में चार युवक फसे हुए है। तत्काल डायल 100 मौके पर पहुंची ओर पब्लिक के साथ मिलकर कार में फसे युवको को बहार निकाला।
कार ट्रक से टकराई हैं, लेकिन मौके पर कोई भी वाहन नही हैं, संभवना जताई जा रही हैं कि कार किसी बडे वाहन में पीछे से जा घुसी हैं इस घटना के बाद बडा वाहन रूका नही। गाडी में एक मोबाईल मिला हैं जिसमें लास्ट नंबर डायल करने पर बात हुई मोबाईल जावेद खान का हैं, चारो युवक धौलपुर से शिवपुरी घुमने आए थे।
सभांवना जताई जा रही है कि नीद के झटका आने के कारण कार किसी बडे वाहन में पीछे से जा घुसी हैं। घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रवाना कर दिया गया हैं। घायलो की स्थिती गंभीर बताई जा रही हैं
108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने पेश की ईमानदारी की मिशाल:-
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही सुभाष पुरा थाना 108 मौके पर पहुंची जहां पर दो लोगों की पहले से मौत हो गई थी जिनमें एक जावेद पुत्र सलीम खान, दूसरा राजा खान, साथ घायलों के नाम शराफत मलिक 30 साल पुत्र शकूर मलिक निवासी आगरा , बल्लू पठान पुत्र रफीक अहमद निवासी धौलपुर पटपरे। दोनों घायलों को लेकर सुभाषपरा 108 एम्बुलेंस ईएमटी जितेंद्र राजावत एवं पायलट हकीम सिंह जिला अस्पताल लेकर आये। घायलों के पास कुछ नगदी और जेवरात थे उनकी सूचना उन्होंने अपने जिलाधिकारी श्री धनेश शर्मा को दी। तो शर्मा जी ने सभी सामान और रुपए थाने में जमा कराने का निर्देश दिया वहां पर उन्होंने एस आई राधाकृष्ण सगर को ₹66500, 3 मोबाइल, एक चेन और दो पर्स सुपुर्द किये।