Breaking

Friday, August 23, 2019

स्मैक के नशे के खिलाफ शॉर्ट फिल्म "साइलेंट मोड" 23 अगस्त को होगी रिलीज़

शिवपुरी मैं बढ़ते स्मैक के नशे को देखते हुए स्मैक के खिलाफ राजेश झा प्रोडक्शन द्वारा शॉर्ट फिल्म "साइलेंट मोड" का निर्माण किया गया है जो आज राजेश झा प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल के माध्यम से रिलीज़ होगी। जिसका प्रीमियर आज दोपहर 2 बजे शहर के ही होटल राज पैलेस मैं किया जाना है प्रीमियर मैं शहर की कई जानी मानी हस्तियां शामिल होगीं। ये फिल्म स्मैक के खिलाफ लोगों मैं जागरूकता लाने के उद्देश्य से बनाई गई है इस फिल्म के निर्माता एबं लेखक स्वम् राजेश झा है निर्देशन शहर के होनहार युवा अर्जुन दुबे द्वारा किया गया है अभिनय शहर के ही शैलेश पराशर, एम.डी गुर्जर, रौनक परिहार, अतुल गौर, आर्यन दुबे, इरफ़ान नूर कुर्रेषी, कुलदीप शर्मा, आरिफ खान, मृदुल शर्मा, शालू गोस्वामी, पलकेश चतुर्वेदी, चंदू राजाबत, द्वारा किया गया है।