Breaking

Friday, August 30, 2019

कृषि विपणन बोर्ड के उप निदेशक के घर-ऑफिस सहित 9 जगह छापे, 25 कराेड़ रु. की संपत्ति मिली, तीन लाख नकद, 8 किलाे चांदी, आधा किलाे साेना बरामद

राजस्थान। जयपुर आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी ने गुरुवार काे कृषि विपणन बोर्ड जयपुर में उप निदेशक अशोक कुमार गर्ग के घर-ऑफिस ऑर रिश्तेदार सहित 9 ठिकानाें पर छापे मारे। सर्च में डीएलसी दरों के अनुसार करीब सात करोड़ रुपए के भूखंड मिले। इनकी वर्तमान में बाजार कीमत करीब 22 से 25 करोड़ आंकी गई है।
इसके अलावा घर पर छह लाख तीन हजार रु. नकद, आठ किलो चांदी एवं 426 ग्राम सोना मिला। म्यूचअल फंड एवं बैंक खातों में 34 लाख रु. के कागजात, खुद एवं परिजनों के नाम से 11 लाइफ इंश्यारेंस पाॅलिसी, सियाज व आई-20 कार, स्कूटी, मोटरसाइकिल के कागजात मिले हैं। गर्ग के बेटे के नाम पर एक लाॅकर भी मिला है।इसकी जांच हाेना बाकी है।
एसीबी में एएसपी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में इंटेलीजेंस शाखा एवं एसआईयू शाखा की टीम ने गर्ग के गोपालपुरा बाईपास रिद्धि सिद्धि चाैराहे के पास मोहन नगर स्थित प्लाट नंबर 119, पंत कृषि भवन स्थित ऑफिस व मुहाना स्थित फर्म के ऑफिस में सर्च की कार्रवाई की। इसके अलावा उनके रिश्तेदार और विद्याधर नगर में रहने वाले पार्टनर के यहां भी सर्च की गई।
मंडी सचिव रहते हुए गलत तरीके से किया दुकानों का आवंटन:-
आराेप है कि अशोक कुमार गर्ग वर्ष 2014 से 2017 के दौरान मंडी सचिव फल सब्जी मंडी मुहाना एवं बगरू के पद पर रहे। इस दौरान मंडी परिसर में 30 व 10 दुकानों का आवंटन नीलामी द्वारा किया जाना था। लेकिन अशोक कुमार गर्ग एवं अन्य अधिकारियों से मिलीभगत कर मनमर्जी से प्रक्रिया के खिलाफ जाकर दुकानों एवं भूखंडों का आवंटन किया गया था।इस आवंटन से जुड़ी पत्रावली भी गर्ग के आवास से सर्च के दौरान मिली। एसीबी काे सर्च में जाे दस्तावेज मिले हैं उनमें सामने आया है कि गर्ग किसी अन्य के नाम से प्राेपर्टी खरीदते थे। इसके बाद खुद के या पत्नी के नाम से वसीयतनामा बना लेता थे।
सचिंग में ये मिला:-
1. आतिश मार्केट जयपुर में व्यवसायिक कार्यालय एवं दुकान के कागजात
2. अलमाईटी फूड प्रोसेसिंग यूनिट मुहाना मण्डी एवं एश फूड प्रोसेसिंग यूनिट के नाम मनोहरपुर शाहपुरा में 2.75 बीधा कृषि भूमि 
3. राजधानी अनाज मण्डी सीकर रोड़ एवं नारायण विहार में एक-एक भूखण्ड
4. अवधपुरी,पत्रकार कॉलोनी, एवरेस्ट कॉलोनी एवं वैशाली नगर योजना में एक-एक मकान के कागजात। उक्त भूखण्ड़ो की डीएलसी के अनुसार कीमत 7 करोड़ रूपये एवं वर्तमान में बाजार कीमत लगभग 22 से 25 करोड़ रूपये है।
5. सर्च कार्यवाही में 6 लाख 3 हजार 630 रूपये नगद मिले एवं 8 किलो चांदी, 426.07 ग्राम सोना मिला
6. म्यूचअल फंड एवं बैक खातो में 34 लाख रूपये के कागजात, स्वयं एवं परिवारजनों के नाम लगभग 11 लाईफ इन्श्योरेंस पालिसी के कागजात 
7. मारूति की सियाज कार, हुण्डई की आई 20 कार , एक स्कूटी एवं मोटर साईकिल के कागजात एवं पुत्र के नाम एक लॉकर आवंटित है जिसका सर्च किया जाना शेष है।