शिवपुरी। करैरा से 5 किमी दूर ग्राम हाथरस में गुरुवार को एक दशक बाद बिजली पहुंची। सभी गांव वालों का कहना है कि हाथरस गांव की कोई सुनने वाला नहीं था, गांव में कई बार नेता आए और हर बार बोल जाते थे कि लाईट आ जाएगी, लेकिन आज दिन तक नहीं आई थी। मानसिंह फौजी किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव के प्रयास से हमारे गांव में बिजली पहुंची है और आज पूरा गांव दशकों बाद रोशन हुआ। हाथरस गांव में आज खुशी का माहौल है और गांव के छोटे, बड़े, बुजुर्ग तथा महिलाएं सभी बहुत ही खुश है। हाथरस गांव में ट्रांसफर रखते समय मान सिंह फौजी प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस, प्रदीप लोधी प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस, यशवेन्द्र लोधी, दुर्ग सिंह लोधी पत्रकार आदि उपस्थित थे। इस सराहनीय कार्य पर गांव के लोगों के द्वारा धन्यवाद दिया गया । धन्यवाद देने वालों में पवन लोधी, बलराम, रामदास, अशोक, बलवीर, रामवरन, रामजीलाल, घनाराम, दीपेन्द्र, रामकेश, राजेन्द्र, अमर सिंह, रविन्द्र, आदि ग्रामवासियों ने मान सिंह फौजी को बहुत बहुत धन्यावाद देते हुए कहा कि बो हमारे लिए मसीहा से कम नहीं है। आपको बता दे की फौजी रिटायरमेंट के बाद चाहते तो किसी भी उच्चपद पर पदस्थ होकर अपनी सेवाएं दे सकते थे लेकिन उन्होंने अपने केरियर की परवाह किये बगैर जनसेवा का रास्ता चुना ओर निस्वार्थ भाव से महाराज सिंधिया व कांग्रेस से जुड़ गए और लगातार क्षेत्रीय समस्याओं का हल कराने में लगे हुए है।