Breaking

Monday, August 26, 2019

भतीजे से अवैध संबंधों के शक में पंचायत के आदेश पर महिला के बाल काटे, निर्वस्‍त्र घुमाया

-झारखंड के कोडरमा जिले के गांव में पंचायत ने एक महिला को भतीजे से अवैध संबंध रखने के शक में सजा सुनाई
-पंचायत के तुगलकी फरमान अनुसार, लोगों ने पीड़‍ित महिला के बाल काटकर उसे पूरे गांव में निर्वस्‍त्र घुमाया गया
-इस घटना के एक दिन पहले पीड़‍ित महिला ने पंचायत में अपने भतीजे की शिकायत की थी कि वह उससे जबरन संबंध बनाता है

कोडरमा/झारखंड। के कोडरमा जिले के डेंगोडीह गांव में पंचायत के तुगलकी फरमान के बाद एक महिला के बाल काटकर उसे निर्वस्‍त्र घुमाया गया। पंचायत को महिला पर संदेह था कि उसके अपने भतीजे के साथ अवैध संबंध हैं। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों की पहचानकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हैरानी की बात है कि पंचायत के इस फैसले से एक दिन पहले ही महिला ने पंचायत में शिकायत की थी कि उसका 22 साल का भतीजा पति की अनुपस्थिति में उससे जबरन संबंध बनाता है। पंचायत के इस फैसले से पीड़‍ित महिला सदमे में है।इस सिलसिले में कोडरमा के एसपी एम तमिल वंजन ने बताया, 'इस मामले में 11 लोगों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। केस की जांच की जा रही है।'