Breaking

Monday, August 26, 2019

छात्रा से दुष्कर्म के वीडियो और फोटो वाट्सएप पर किए वायरल, मामला दर्ज

दतिया। डीपार थाना क्षेत्र के डिरोलीपार में हाईस्कूल में साथ पढ़ने वाले छात्र ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिए। घटना नवंबर-2018 की बताई गई है। जब वीडियो और फोटो परिजन के पास पहुंचे तो उन्होंने गुरुवार देर शाम थाने पहुंचकर नाबालिग आरोपी पर मामला दर्ज कराया।
ग्राम डिरोलीपार निवासी 16 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर 2018 को उसके परिजन शादी कार्यक्रम में गए थे। वह घर पर अकेली थी, इसी का फायदा उठाकर उसके साथ पढ़ने व गांव में ही रहने वाला नाबालिग रात 12 बजे उसके घर आ गया। आरोपी ने उसके साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया एवं अश्लील फोटो खींचकर वाट्स एप पर वायरल कर दिया। यही नहीं आरोपी ने उसे ब्लैकमेल किया तो वह अपने मामा के यहां चली गई। लेकिन फिर भी वह वायरल करता रहा जिससे परिवार के लोगों के पास भी अश्लील फोटो पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।