Breaking

Tuesday, August 27, 2019

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

इमरान खान ने दी न्यूक्लियर हमले की धमकी,कहा कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं
दिल्ली- भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह छटपटा रहा है। इसी क्रम में आज कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सनसनीखेज बयान जारी किया है । जिसमें उन्होंने कहा है कि कश्मीर को लेकर नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ी गलती की है । और इसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा । पाकिस्तानी बजीर ए आजम ने कहा कि हम कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा कि कश्मीर के लोग हर हफ्ते शुक्रवार को सड़कों पर उतरें। उन्होंने कहा कि जब तक कश्मीर आजाद नहीं होता तब तक उसके साथ हैं। इमरान यहीं नहीं रुके, और भारत को गीदड़भभकी दे डाली। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार है, युद्ध हुआ तो दोनों देशों में तबाही मच जाएगी।
उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे को हमारे सभी दूतावास उठाएंगे। खान ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा बातचीत से सुलझाना चाहता था। पाक पीएम ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हम पूरी तरह से तैयार हैं। खान ने कहा कि कश्मीर पर मुस्लिम देश हमारे साथ आएंगे।