Breaking

Sunday, August 25, 2019

पाल बघेल समाज के हक और अधिकार के लिए मैं हमेशा आगे रहूंगा: विधायक जसवंत जाटव

करैरा। पाल बघेल समाज ब्लॉक करैरा द्वारा शनिवार दोपहर स्थानीय रामराजा मैरिज गार्डन में विधायक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। साथ में ही धनगर जाति में शामिल होने पर घुमक्कड़ अद्र्धघुमक्कड़ जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौंपा गया और विधायक श्री जाटव से समाज बंधुओं ने आग्रह किया कि आप हमारी मांग को सरकार के समक्ष रखा जाए। विधायक जसवंत जाटव ने भी आश्वस्त किया कि आप की आवाज को प्रशासन व मध्यप्रदेश सरकार के पास रखूंगा और शीघ्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि करैरा विधायक जसवंत जाटव, विशिष्ट अतिथि एड रामस्वरूप बघेल, जिलाध्यक्ष पाल बघेल समाज शिवपुरी, अध्यक्षता इंजी गोपाल सिंह पाल (दद्दा), विद्युत ठेकेदार करैरा ने की। साथ ही मैं समाज द्वारा विधायक जसवंत जाटव का भव्य सम्मान समारोह पगड़ी व लोकमाता अहिल्याबाई की प्रतिमा भेंट की समाज बंधुओं ने विधायक श्री जाटव से मांग की समाज हित मे हमारे लिए आपका सहयोग मिलता रहे है। विधायक जसवंत जाटव ने कहा कि मेरा जन्म देने वाला समाज अलग हो सकता, लेकिन राजनीति में जन्म देने वाली समाज तो पाल बघेल समाज है और मैं आज धन्य हूँ जो आपने मुझे अपनी समाज मे वापिस बुलाया मेरा राजनीतिक गुरु तो पाल समाज ही है और उसी के देन है कि आज में यहाँ तक पहुंचा इसलिए आप चिंता न करे मैं हमेशा आपके हक व अधिकार के लिए में आपके बीच मे हमेशा रहूंगा। बघेल समाज का जो छात्रावास निर्माण कार्य चल रहा उसको निरतंर चलते रहना चाहिए उसमे 1 लाख से लेकर 10 लाख तक की भी आवश्यकता पड़े तो मैं समाज के लिए समाज हित में देने को तैयार हूँ और उस जमीन को जो समाज सेवी इंजी गोपाल पाल ने दी उसका क्षेत्र फल और बढ़ा दिया जावे जिसको समाज सेवी गोपाल पाल ने समाज को दान की जमीन का क्षेत्रफल ओर बढ़ा दिया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ नेता घनश्याम सिंह बघेल, हरिराम पाल ठेकेदार, डॉ काशीराम पाल, देवीलाल मास्टर, वनवारी लाल बघेल, मेहरवान सिंह बघेल, माधौसिंह बघेल, मंगलिया पाल सरपंच डुमघना, कमल पाल रामराजा गार्डन, ओमकार नेताजी, शिवकुमार पाल, मुनीम पाल बगेदरी, राजेन्द्र पाल सिलारपुर, राजेश पाल खुआ, अनिल पाल, रामकृष्ण पाल, देबेन्द्र पाल सहित पत्रकार हरनारायण पाल व आसपास के समाज बंधु मौजूद रहे।
बघेल समाज ने करैरा बिधायक का किया अभिनंदन:-
करैरा बिधायक जसमन्त जाटव का विधानसभा क्षेत्र के पाल समाज के लोगो ने स्वाफ़ा पहना कर शॉल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया। उक्त कार्यक्रम करैरा की रामराजा वाटिका में सैकड़ो पाल समाज के लोगो ने मिलकर  स्वागत किया। इस अवसर पर बिधायक जाटव ने कहा कि पाल समाज बहुत ही सेवाभावी समाज है। यह समाज का गांव व समाज निर्माण में अहम भूमिका रही है। हमारे विधानसभा चुनाव में भी हमारा जो साथ दिया है। हम उनके आभारी है। इस अवसर पर पाल समाज के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल, गोपाल पाल, हरीराम पाल, घनश्याम पाल दिनारा, ओमकार पाल उटवाहा, कमल पाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।
सिरसौद में गौ शाला का बिधायक ने किया शिलान्यास:-
जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत सिरसौद में क्षेत्रीय विधायक जसवंत जाटव ने गौशाला का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक जसमन्त जाटव ने कहा कि गौशाला निर्माण हमारी सरकार के वचन पत्र में है, हमें हर ग्राम पंचायत पर गौशाला बनानी है। जिससे गौमाता सुरक्षित रह सकें। गौ माता के मूत्र, दूध, गोबर आदि का हम लोग अपने दैनिक जीवन में उपयोग कर सकें। इसी को लेकर आज ग्राम पंचायत सिरसौद में गौशाला का शिलान्यास किया जा रहा है। गौशाला बनने के बाद यहां व क्षेत्र की गाय इसमें सुरक्षित रह सकेंगी। उनके चारा पानी की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। यह जनपद पंचायत करैरा की दूसरी गौशाला बनेगी। पहली गौशाला का शिलान्यास पिछले माह ग्राम थनरा में किया गया है। इस अवसर पर सिरसौद ग्राम के गणमान्य नागरिक सरपंच सहित अनेक लोग उपस्थित थे।