Breaking

Sunday, August 25, 2019

नाराजगी की खबरों के बीच कक्काजू की आज होने वाली पार्टी पर सबकी नजर

शिवपुरी। मंत्रीमंडल में न लिए जाने से नाराज चल रहे पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू की आज रविवार को शिवपुरी में दावत पार्टी है। हर साल अपने मित्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दाल-बाटी की पार्टी देने वाले पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू इस पार्टी में आएंगे। पिछोर में पिछले दिनों अपने समर्थकों के साथ एक बैठक के दौरान कक्काजू ने इस बात को साफ तौर पर स्वीकार किया था कि कमलनाथ सरकार के आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश में बदलाव की जो उम्मीद थी वह पूरी नहीं हुई। इसके अलावा कांग्रेस के कई सीनियर लीडर जैसे राहुल गांधी व ज्योतिरादित्य सिंधिया के हारने से भी पार्टी के जनाधार को नुकसान हुआ। मप्र में जैसे-तैसे कांग्रेस की सरकार तो बन गई लेकिन अफसरों की मानसिकता में बदलाव नहीं आया यही कारण है कि वह बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है जो होना चाहिए। कुल मिलाकर केपी सिंह कक्काजू ने अप्रत्यक्ष तौर पर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए इस सरकार की खामियों को बताया था। कक्काजू की इन नाराजगी भरी खबरों के बीच आज रविवार को उनके समर्थक शिवपुरी में जुटेंगे। केपी सिंह कक्काजू के भी कई समर्थक इस उम्मीद में हैं कि जल्द से जल्द कमलनाथ सरकार की मंत्रीमंडल विस्तार हो और कक्काजू सीनियर लीडर के नाते मंत्री बने। लेकिन यह उम्मीद कब पूरी होती है यह देखना होगा।
मंत्री न बनाए जाने से नाराजगी की खबरें:-
छह बार से लगातार विधायक बनते आ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केपी सिंह कक्काजू की नाराजगी के पीछे उन्हें कमलनाथ सरकार में मंत्री न बनाना भी एक कारण रहा है। दिसंबर में कमलनाथ सरकार बनने के बाद यह तय माना जा रहा था कि केपी सिंह ग्वालियर संभाग से मंत्री बनेंगे लेकिन जब मंत्रियों की शपथ दिलाई गई तो केपी का नाम गायब था। पिछले 9 महीनों से यह ही आश है कि मंत्रीमंडल का विस्तार होगा तो कक्काजू को लिया जा सकता है लेकिन फिलहाल मंत्रीमंडल का विस्तार अटका पड़ा है।
हर साल होती है यह पार्टी:-
शिवपुरी में केपी सिंह कक्काजू अपने समर्थक, मित्र व पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए यह पार्टी रखते हैं। बारिश के दौर में मौसम सुहाना होने के साथ हर साल दालबाटी का यह आयोजन पिछले कई सालों से केपी सिंह करते आ रहे हैं। प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस सरकार आने के बाद कक्काजू समर्थकों को भी आस थी कि सरकार आने के बाद प्रदेश व जिले में उनका रूतबा बढ़ेगा लेकिन यह उम्मीद पूरी नहीं हुईं।
दूसरे विधायक भी समर्थन में आए:-
कांग्रेस के पिछोर से विधायक और पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू द्वारा कमलनाथ सरकार को निशाने पर लिए जाने के बाद अब सपा और बसपा के विधायक भी उनके समर्थन में आए हैं। सपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा है कि भ्रष्ट अफसरों का एक वर्ग हावी है। साथ ही मंत्रियों को जो काम करना चाहिए वह नहीं कर रहे हैं। विधायक संजीव सिंह ने भी मंत्रियों को निशाने पर लिया है। वहीं बसपा विधायक रामबाई ने भी केपी सिंह कक्काजू की बात का समर्थन किया और कहा कि जो बदलाव आना चाहिए था वह प्रदेश में नहीं आ पाया।