Breaking

Tuesday, August 27, 2019

पिछोर में आज शिवराज सहित कई नेताओं का जमावड़ा, कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

शिवपुरी। पिछोर प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ आज मंगलवार 27 अगस्त को भाजपा नेता पिछोर में जुटेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रभात झा सहित कई नेता आएंगे। मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तभी से पिछोर विधानसभा की जनता पर स्थानीय विधायक एवं कांग्रेसी सरकार के द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और कांग्रेस द्वेष पूर्ण रवैया के विरोध में भारतीय जनता पार्टी  का जेल भरो आंदोलन 27 अगस्त आज दोपहर 12:00 बजे छत्रसाल स्टेडियम पिछोर  में रखा गया है  इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ,भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, क्षेत्रीय सांसद माननीय डॉ के पी यादव भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी विधानसभा प्रत्याशी प्रीतम लोधी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे ।