शिवपुरी। करैरा क्षेत्रीय विधायक जसमंत जाटव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में निर्माण श्रमिक आईटीआई खोले जाने को लेकर मप्र श्रम विभाग के मंत्री महेंद्रसिंह सिसौदिया से मुलाकात की। मंत्री सिसौदिया ने जल्द ही कार्य किए जाने का आश्वासन श्री जाटव को दिया। उनके निज सचिव नजीर अहमद व मीडिया प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि विधायक जसमंत जाटव के अथक प्रयासों से श्रम विभाग के मंत्री महेंद्रसिंह सिसौदिया ने करैरा में निर्माण श्रमिक आईटीआई खोले जाने के लिए 0.5 बीघा जमीन प्रस्तावित की है। इस पर जल्द ही काम चालू हो जाएगा।
इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक जसमंत जाटव को श्रम विभाग के मंत्री ने आश्वसन दिया है कि वह जल्द से जल्द रोजगारोन्मुखी कार्यो पर भी गौर करेंगे जिससे बेरोजगार लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। शिवपुरी जिले के करैरा में निर्माण श्रमिक आईटीआई खोला जाना प्रस्तावित है। इसके लिए करैरा विधायक श्री जाटव ने प्रस्तावित जमीन लगभग 0.5 एकड़ करैरा में चिन्हित कर श्रम विभाग के नाम पर आवंटन किए जाने की मांग की है। विद्यायक जाटव ने कहा कि मध्यप्रदेश के बड़े-बड़े शहरों में निर्माण श्रम विभाग के विद्यालय खोले गए हैं। ऐसी स्थिति में निर्माण श्रमिकों की संतानों को पाठ्यक्रमों का अध्ययन आसानी से मिल रहा है, इसके लिए रोजगारोन्मुखी व्यवस्था हो जिससे तमाम बेरोजगार को रोजगार मिले सके, जिससे उनका जीवन उन्नत हो। इस अवसर पर करैरा विधायक जसमंत जाटव के प्रस्ताव पर मप्र श्रम विभाग के मंत्री श्री सिसौदिया ने उनसे जल्द से जल्द भूमि चयन की बात कही।