मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शिक्षिका से ब्लैकमेलिंग और वर्षों तक रेप करने का मामला सामने आया है. मुरार पुलिस ने महिला टीचर की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षिका का आरोप है कि वो आरोपी वीरेंद्र अग्रवाल की बेटी को पढ़ाने के लिए उसके घर जाती थी. यहां आरोपी की पत्नी ने एक बार उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था. जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया. इस दौरान उसकी पत्नी ने अश्लील वीडियो बना लिया था. यह घटना लगभग 10 साल पुरानी है.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वीरेंद्र अग्रवाल उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले 10 साल से रेप करता आ रहा था. पुलिस अब आरोपी वीरेंद्र की पत्नी की तलाश कर रही है.
आरोपी की पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया था पीने के लिए:-
दरअसल थाटीपुर के सुरेश नगर में रहने वाली कोचिंग पढ़ाने वाली शिक्षिका मुरार थाना क्षेत्र के काली माई संतर रहने वाले वीरेंद्र अग्रवाल की बेटी को उसके घर पर पढ़ाने जाती थी जहां 12 जनवरी 2009 के दिन पीड़ित शिक्षिका जब उसे घर पर पढ़ाने के लिए पहुंची तो महिला अंजू अग्रवाल कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ले आई और उसे पीने के लिए दे दिया. जब उसने कोल्ड ड्रिंक पी ली तो वह बेहोश होने लगी तभी अंजू का पति वीरेंद्र अग्रवाल उसे कमरे में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला. इस दौरान उसकी पत्नी ने उसका वीडियो बना लिया.
अश्लील वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी:-
वीरेंद्र अग्रवाल ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को यह बात बताई तो वह अश्लील वीडियो वायरल कर देगा. शिक्षिका का कहना है कि तभी से लगातार 10 सालों से उसका यौन शोषण करता रहा था. जब सारी हदें पार हो गई तब युवती ने हिम्मत कर 13 मई 2019 को मुरार थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए आरोपी पति वीरेंद्र को आज उसके घर से धर दबोच लिया और उसे पकड़कर थाने ले आई लेकिन उसकी पत्नी फरार हो गई जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है.