जबलपुर/ (एमपी)। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा लूट नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों तथा क्राईम ब्रांच जबलपुर को घटित हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराध लूट, नकबजनी, वाहन चोरी के प्रकरणों में चोरी गई सम्पत्ति की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया था।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर-दक्षिण डॉ. संजीव कुमार उईके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. रायसिंह नरवरिया एवं समस्त नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच के अधिकारी /कर्मचारियों को लूट एवं चोरी मे लिप्त अपराधियों एवं गिरोहों की पतासाजी हेतु लगाया गया था।
दिनाँक 20.09.19 को क्राईम ब्रान्च को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सगड़ा बाईपास तरफ से दो शातिर लुटेरे बिना नम्बर की प्लेटिना मोटर सायकिल से लूट करने के फिराक में घूम रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना तिलवारा स्टाफ व क्राईम ब्रान्च की टीम ने मुखबिर के बताये हुलिये के आधार पर सगड़ा रोड़ पर घेराबंदी कर प्लेटिना मोटर सायकिल में सवार दो संदेहियों को पकड़ा गया, जिन्होने नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः 1. शुभम खटीक 2. पवन बर्मन बताये, घूमने का उद्देश्य पूछने पर सही जवाब नहीं मिलने पर दोनों को अभिरक्षा में लेकर थाना तिलवारा लाया गया, सघन पूछताछ करने पर शुभम एवं पवन ने बताया कि लगभग एक माह के अंदर अपने साथी अंकुश बर्मन के साथ मिलकर अपनी प्लेटिना मोटर सायकिल से 1-थाना तिलवारा अन्तर्गत एक एक्टिवा पर सवार व्यक्ति से मोबाईल ,2-गढ़ा स्टेशन तिलवारा अन्तर्गत मोटर सायकिल सवार एक व्यक्ति से नगदी एवं मोबाईल, 3-फिल्टर प्लान्ट तिलवारा से मोटर सायकिल सवार दो व्यक्तियों से मोबाइल, 4-हिरन पुल के पास खितौला में मोटर सायकिल सवार एक व्यक्ति से मोबाईल एवं नगदी, 5-ग्राम बसहा मोड़ भेड़ाघाट में मोटर सायकिल सवार से लेपटाप एवं मोबाईल, 6-वासनघाट पुलिया पाटन के पास से मोटर सायकिल सवार युवक के साथ मारपीट कर नगदी रूपये, 7-होण्ड़ा शोरुम कटंगी रोड माढ़ौताल मे मोटर सायकिल सवार के साथ मारपीट कर नगदी एवं मोबाईल छीनना, तथा लगभग एक माह पूर्व ग्राम बेहर पनागर से एक स्प्लैण्डर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एम.एल. 3052 चोरी करना स्वीकार किये। थानों से पतासाजी की गयी तो (1) थाना तिलवारा मे जैकअप कैल्विन निवासी ग्रीन वैली कालोनी तिलवारा के द्वारा मोबाईल छीनने की रिपोर्ट की गयी थी जिस पर अप.क्रं. 334/19, (2) थाना तिलवारा में दीपक सोनकेसरिया निवासी बंगला न. 2 नर्मदा रोड महर्षि स्कूल के पास, के द्वारा मोबाईल एवं नगदी रूपये छीनने की रिपोर्ट की गयी थी जिस पर अप.क्र. 335/19, (3) थाना तिलवारा में अजय कुमार झारिया निवासी सिवनीटोला के द्वारा मोबाईल एवं नगदी रूपये छीनने की रिपोर्ट की गयी थी जिस पर अप.क्र. 336/19- धारा 392 भा.द.वि तथा (4) थाना खितौला में रमेश कुमार शुक्ला निवासी पालीवाल कालोनी के द्वारा नगदी रूपये एवं मोबाईल छीनने की रिपोर्ट की गयी थी जिस पर अप.क्र. 337/19 धारा 394 भा.द.वि. (5) थाना पाटन में मुर्तजा खान निवासी नई बस्ती गोहलपुर के द्वारा नगदी रूपये छीनने की रिपोर्ट की गयी थी जिस पर अप.क्र. 592/19 धारा 341,394 भा.द.वि. (6) थाना माढ़ौताल में अरविंद सेन निवासी ग्राम खांड मझोली के द्वारा नगदी रूपये एवं मोबाईल छीनने की रिपोर्ट की गयी थी जिस पर अप.क्र. 523/19 धारा 394 भा.द.वि. (7) थाना भेड़ाघाट में रामसिंह राजपूत निवासी शहपुरा भिटौनी के द्वारा लैपटाप एवं मोबाईल छीनने की रिपोर्ट की गयी थी जिस पर अप.क्र. 326/19 धारा 392 भा.द.वि. तथा (8) थाना पनागर में दुर्गेश कुमार पटेल निवासी ग्राम बम्होरी के के द्वारा बेहर तालाब के पास से मोटर सायकिल चोरी होने की रिपोर्ट की गयी थी जिस पर अप.क्र. 725/19 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया गया था।
दोनों आरोपियों की निशादेही पर लूटे हुये 06 मोबाईल फोन, एक लेपटाप, दो मोटर सायकिल तथा 7400/- रुपये नगद जप्त करते हुये फरार साथी अंकुश बर्मन की तलाश की गयी, जो सकूनत से फरार मिला, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है ।
तरीका वारदात- मोटर सायकिल में सवार होकर हाईवे से गुजरने वालों को निशाना बना कर सूनसान रोड पर रोककर उनके साथ हाथ घूसों एवं डण्डे से मारपीट कर नगदी रूपये एवं मोबाईल छीनकर वहाँ से भाग जाते थे ।
पकडे गये आरोपी बेहद ही शातिर अपराधी प्रवृत्ति के हैं , अगर इनको नहीं पकड़ा जाता तो ये लगातार घटनाओं को अंजाम देते रहते । पकडा गया आरोपी शुभम खटीक मूलतः बहोरीबन्द जिला कटनी का रहने वाला है, मदर टेरेसा में किराये के मकान में रहकर फिजियो थेरेपी का कोर्स कर रहा है तथा दूसरा आरोपी पवन बर्मन दिन में हलवाई का काम करता है, रात में अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देता है, पकडे गये आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर और भी वारदातों के सम्बंध मे पूछताछ की जायेगी, जिनसे और भी मामलों के खुलासा होने की संभावना है।
उल्लेखनीय भूमिका:-
आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी तिलवारा श्रीमति रीना पाण्डेय, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, आरक्षक रामगोपाल, महेन्द्र, बीरबल, खुमान, राममिलन, दीपक, रामसहाय, नितिन, जयेन्द्र , दुर्गेश , थाना तिलवारा से उप निरीक्षक अमित श्रीवास्तव. बी.एल. नवरेती , सहायक उपनिरीक्षक उत्तम सिंह यादव, प्रधान आरक्षक अनिल, आरक्षक दिलीप पाठक की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गई:-
थाना तिलवारा - अप.क्रं. 334/19, अप.क्र. 335/19, अप.क्र. 336/19- धारा 392 भा.द.वि.
थाना खितौला - अप.क्र. 337/19 धारा 394 भा.द.वि.
थाना पाटन - अप.क्र. 592/19 धारा 341,394 भा.द.वि.
थाना माढ़ौताल - अप.क्र. 523/19 धारा 394 भा.द.वि.
थाना भेड़ाघाट - अप.क्र. 326/19 धारा 392 भा.द.वि.
थाना पनागर - अप.क्र. 725/19 धारा 379 भा.द.वि.
गिरफ्तार आरोपी:-
1. शुभम खटीक पिता मुन्ना लाल खटीक उम्र 23 वर्ष निवासी जुबिया तिराहा थाना बहोरीबन्द जिला कटनी, हाल जैन मंदिर बाजू वाली गली, मदर टेरेसा नगर थाना माढ़ौताल जबलपुर
2. पवन बर्मन पिता बसंत बर्मन उम्र 21 वर्ष निवासी बजरंग नगर कटंगी रोड़, थाना माढ़ौताल जबलपुर
फरार आरोपी:-
अकुंश बर्मन उम्र 23 वर्ष नि. जैन मंदिर बाजू वाली गली , मदर टेरेसा नगर थाना माढ़ौताल जबलपुर
जप्त मशरुका:-
छीने हुये 06 मोबाईल, एक लेपटाप, दो मोटर सायकिल, 7400/- रुपये जप्त