जबलपुर/(एमपी)। जबलपुर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज शनिवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक युवक राकेश कुमार शाह स्वयं को आईएएस अधिकारी बताते हुए एसपी अमित सिंह को मिठाई खिलाने के लिए पहुंच गया. एसपी श्री सिंह ने आईएएस राकेश कुमार शाह से यूपीएससी से संबंधित कुछ बातें की तो राकेश कुमार सही जबाव नहीं दे पाया. जिसपर एसपी अमित सिंह को संदेह हुआ कि ये नकली कलेक्टर है, जिसपर राकेश को तत्काल सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां पर सारा मामला सामने आ गया. बताया गया है कि आज शनिवार को एसपी अमित सिंह को मोबाइल पर एक युवक ने फोन करके कहा कि मैं राकेश कुमार शाह बोल रहा हूं, हाल ही मैने आईएएस की परीक्षा पास की है और वर्तमान में बैतूल में एडीएम के पद पर पदस्थ हूं, क्या आपसे मिल सकता हूं.
वीडियो देखें:-
एसपी ने भी राकेश की बातों को सहज रुप में लिया और उसे आफिस मिलने के लिए बुला लिया. कुछ देर बाद राकेश कुमार मिठाई लेकर एसपी अमित सिंह के पास पहुंचा, जहां पर एसपी श्री सिंह ने भी उसे बिठाया और चर्चा के दौरान आईएएस से यूपीएससी परीक्षा से संबंधित कुछ बातें पूछी तो राकेश सही जबाव नहीं दे पाया, जिसपर एसपी अमित सिंह को संदेह हुआ कि यह तो नकली आईएएस है, जिसपर तत्काल सिविल लाइन पुलिस को बुलाकर राकेश कुमार को पकड़वा दिया, नकली आईएएस राकेश की तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को केबिनेट सेकेट्री ऑफ इंडिया का एक सर्टिफिकेट सहित कई और दस्तावेज मिले है जो कि साबित करते है कि इस व्यक्ति ने आईएएस के नाम पर कई लोगो को ठगा है.
एसपी श्री सिंह ने बताया कि नकली आईएएस राकेश कुमार ने बताया कि वह बैतूल में एडीएम के पद पर पदस्थ हुआ है, आज जबलपुर किसी काम से आया था तो मिलने आ गया. एसपी को नकली आईएएस राकेश कुमार ने 2018 बैच की आईएएस की लिस्ट भी दिखाई, जिसमें उसका भी नाम रहा. इस मामले की जांच एसपी अमित सिंह ने एएसपी क्राइम ब्रांच शिवेश बघेल को दी है.
पिता व पत्नी को भी गुमराह कर रहा:-
एसपी श्री सिंह ने यह भी बताया कि मूलत: सिंगरौली में रहने वाला राकेश कुमार शाह ने अपने पिता व पत्नी को भी गुमराह करके रखा है, उन्हे भी यही जानकारी दी है कि वह बैतूल पदस्थ हो गया है.
फेसबुक पेज पर आईएएस बना:-
यहां तक कि नकली आईएएस राकेश कुमार ने अपना फेसबुक पेज बनाया है, जिसमें राकेश कुमार आईएएस बनने के लिए नवयुवकों को मोटिवेट भी करता है, जिसके चलते उससे कई लोग फेसबुक पर जुड़ गए. राकेश कुमार के बारे यह भी कहा जा रहा है कि उसने नकली आईएएस बनकर कई लोगों को अपना शिकार भी बनाया है.
एसपी से मिलने के लिए टाई खरीदी:-
पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी भी मिली कि एसपी से मिलने के लिए उसने जबलपुर आने के बाद टाई व मिठाई खरीदी, इसके बाद फोन पर बात करते हुए एसपी अमित सिंह से मिलने के लिए आफिस पहुंच गया. जहां पर एसपी ने यूपीएससी परीक्षा व ट्रेनिंग से संबंधित चर्चा की तो सारा मामला प्याज के छिंलकों की मानिंद उधड़ता चला गया.