Breaking

Sunday, September 8, 2019

सिर्फ 1100 रुपए में घर ले जाएं नई Honda Activa 125, साथ ही पाएं 7000 का कैशबैक

दिल्ली। अगर आप भी कोई स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट टाइम है. क्योंकि Honda अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Activa 125 पर बेहतरीन ऑफर्स लेकर आया है. इस स्कूटर पर कंपनी लो डाउन पेमेंट, कैशबैक से लेकर 2100 रुपए तक के बेनेफिट्स दे रही है.
आप नई होंडा एक्टिवा 125 को सिर्फ 1100 रुपए की डाउन पेमेंट में घर ले जा सकते हैं. कंपनी Activa 125 पर 'No Cost EMI' की भी सुविधा दे रही है. इसके अलावा स्कूटर खरीदने पर फाइनेंस के दौरान लगने वाली प्रोसेसिंग फीस भी आपसे नहीं ली जाएगी. इस स्कूटर को आप जीरो प्रोसेसिंग फीस पर खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं होंडा इस पर आपको 2,100 रुपए तक के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दे रही है.
11 सितंबर को लॉन्च होगी नई एक्टिवा 125:-
वहीं अगर आप इस स्कूटर को Paytm के जरिए खरीदते हैं, तो आपको 7,000 रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा. इन ऑफर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलर के पास जा सकते हैं या फिर www.hondajoyclub.com पर लॉगइन कर और 1800-532-2555 पर कॉल कर के भी सारी डिटेल्स जान सकते हैं. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने BS6 कम्पलाइंट वाले एक्टिवा 125 के लॉन्च की भी तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी 11 सितंबर को इसे भारत में लॉन्च करने वाली है. हालांकि ये ऑफर्स सिर्फ मौजूदा BS4 वाले होंडा एक्टिवा 125 पर मिल रहा है.