जावद (नीमच)। जनपद पंचायत जावद के बाबू लक्ष्मण गुर्जर को शनिवार को लोकायुक्त पुलिस ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। बाबू ने विवाह सहायता योजना में राशि जारी करने के नाम पर यह रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के बाद लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने बाबू को नोटिस देकर छोड़ दिया।
लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के टीआई बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि चार सितंबर को तुंबा के ओमप्रकाश धाकड़ ने लोकायुक्त एसपी राजेश कु मार मिश्रा को शिकायत की थी। इसमें आरोप था कि विवाह सहायता योजना के प्रकरण में 51-51 हजार रुपए की राशि जारी करने के नाम पर जनपद पंचायत के सहायक वर्ग 3 लक्ष्मण गुर्जर ने रिश्वत की मांग की है।
शिकायत की 5 सितंबर को तस्दीक की गई और 7 सितंबर को ट्रेप प्लान किया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता को कोड जारी कि या गया। इसी कोड के अनुसार बाबू को रिश्वत देने के बाद शिकायतकर्ता धाकड़ ने टोपी खोली तो आसपास मौजूद टीम के सदस्य आ गए और कार्रवाई को अंजाम दिया।