भोपाल. राज्य सरकार को समर्थन दे रहे सपा विधायक राजेश शुक्ला ने गृहमंत्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल समेत 12-13 मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाया है कि वे बिना लिफाफों के कोई काम नहीं कर रहे। शुक्ला के अलावा कांग्रेस विधायक गिर्राज दंडौतिया, बैजनाथ सिंह कुशवाह व बाबूलाल जंडेल समेत कुछ विधायकों ने दूसरे मंत्रियों को घेरा है।
सभी की सुनवाई हो रही:-
गृहमंत्री बाला बच्चन
अनर्गल बयानबाजी कर रही मंत्रियों को बर्खास्त करने की भी मांग उठी है। तराना से विधायक महेश परमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख दिया है वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अक्षय तिवारी ने कहा कि सिंधिया को मंत्री उमंग सिंघार का पक्ष नहीं लेना था इससे असंतुष्टों को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री सिंघार को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं। गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि जो भी अनुशासनहीनता के मामले सामने आए है वह आलाकमान तक पहुंच चुके हैं। जहां तक विधायकों की नाराजगी की बात ही तो चाहे वे कांग्रेस विधायक हो या फिर सपा-बसपा या निर्दलीय विधायक हों सभी की सुनवाई हो रही है और वे साथ है।