शिवपुरी। खबर जिले बम्हारी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज बरखाडी केम्पा ग्राम डोंगरी में वन चौकी पर पदस्थ एक वनरक्षक के साथ गांव के ही एक युवक ने जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत वनरक्षक ने पुलिस थाना बम्हारी में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकयत पर आरोपी के खिलाफ धारा 353,332,506 भादवि 3(2)5क एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कन्हैया लाल पुत्र रोशन आदिवासी उम्र 24 साल निवासी बरखाडी केम्प ग्राम डोंगरी अपनी ड्यूटी पर तैनात थां तभी आरोपी रविन्द्र पुत्र मदन सिंह गुर्जर निवासी डौंगरी आया और वनरक्षक को जाति सूचक गाली देने लगा। जिसपर वनरक्षक ने उसे गाली देने से रोका तो आरोपी ने वनरक्षक के साथ मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।