जबलपुर. जबलपुर के सांसद और मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्हें असहाय बताया है। राकेश सिंह ने कहा कि इससे पहले प्रदेश में कोई भी सीएम इतना असहाय नहीं रहा जितने कमलनाथ है। कमलनाथ घोषित रूप से मुख्यमंत्री है लेकिन कांग्रेस के और बड़े नेता वो भी इस प्रयास में है कि कमलनाथ ज्यादा समय तक सीएम न रहें उधर कमलनाथ इस प्रयास में है कि वे मुख्यमंत्री बने रहे।
पार्टी के लोग सरकार को चलने नहीं देंगे
राकेश सिंह ने कहा कि हम पहले से कहते आ रहे है कि इस सरकार ने प्रदेश में एक ही उद्योग स्थापित किया है और वो है तबादला उद्योग। अब यही बात कांग्रेस के मंत्री और विधायक भी कह रहे हैं ऐसे में कमलनाथ को खुद ही सीएम पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस आलाकमान ने यह कहना चाहिए कि वो जिसे चाहे प्रदेश का सीएम बनाएं लेकिन मैं चुनौती देता हूं कि कमलनाथ कभी ऐसा नहीं कर पाएंगे अगर वे ऐसा करेंगे तो उनकी ही पार्टी के लोग इस सरकार को चलने नहीं देंगे।