इंदौर। क्रिसेंट वॉटर पार्क में पत्नी व दो जुड़वा बच्चों के साथ खुदकुशी करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सक्सेना के मामले में यह बात सामने आई है कि नौकरी जाने और उसके बाद ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में बड़ा घाटा हो जाने से वह परेशान थे। शेयर ट्रेडिंग में अभिषेक ने पूरी जमापूंजी गंवा दी। उनके डेबिट, क्रेडिट कार्ड भी डिएक्टिव हो गए। आखिरी बचे एक क्रेडिट कार्ड का 4159 रुपए का बिल भी वे नहीं भर पाए।
इसी तनाव में पत्नी प्रीति के साथ मिलकर पूरे परिवार को खत्म करने की ठानी और जहर भी दो दिन पहले ही ऑनलाइन ऑर्डर कर बुलवा लिया। बच्चों को क्रिसेंट पार्क में पिकनिक मनाने जाने का बोलकर ले गए और वहां जाकर जान दे दी। जांच में पुलिस को अभिषेक के कमरे से मिले लैपटॉप में एक दर्जन से ज्यादा ई-मेल मिले हैं। इसमें नौकरी जाने और नई नौकरी तलाशने के लिए कई लोगों को किए गए मेल शामिल हैं। इस अवसाद में पिछले एक महीने से वे और उनकी पत्नी गुमसुम और लोगों से कटे-कटे रहने लगे थे।
काम हाथ से छूटा तो शेयर ट्रेडिंग की:-
डीएसपी हेड क्वार्टर अजय वाजपेयी ने बताया कि अभिषेक आईटीए और डीएक्सई कंपनी के लिए ऑनलाइन जॉब का काम घर से ही करते थे। कुछ समय पहले उनका ये जॉब चला गया। तबसे वे शेयर ट्रेडिंग में भाग्य आजमा रहे थे, पर उसमें बार-बार घाटा हुआ। आर्थिक रूप से टूटने से अभिषेक डिप्रेशन में चले गए। अभिषेक की मां सरोज के अनुसार अभिषेक ऑनलाइन काम कर एक से डेढ़ लाख रुपए महीना कमाते थे। नौकरी जाने से वह कमाई बंद हो गई। प्रीति भी ऑनलाइन कारोबार से 30-40 हजार रुपए कमा लेती थी, पर कुछ समय से उसका काम भी ठीक नहीं चल रहा था। दोनों बच्चे डीपीएस में पढ़ते थे, उनके खर्च भी वे वहन नहीं कर पा रहे थे। अभिषेक की मां सरोज ने पुलिस को बताया कि एक महीने से अभिषेक और प्रीति ने सभी से बातचीत कम कर दी थी। अभिषेक के ससुर एमके त्रेहान आर्थिक रूप से सक्षम हैं, पर दोनों ने कभी उनसे घाटे की बात नहीं की।
आंखों के सामने से गुजरे बेटे-बहू के शव, पत्थर बनी रही मां, पोता सामने आया तो उसे छूकर रो पड़ी मां के पेंशन दस्तावेज, टेबल पर रख गए :अभिषेक की मां ने बताया कि जब वे बच्चों को पिकनिक पर ले जाने का बोलकर घर से निकले तो पेंशन के कागज, पेन कार्ड व अन्य दस्तावेज टेबल पर रख दिए।
पहले बच्चों को फिर पति-पत्नी ने पीया जहर:-
खुड़ैल पुलिस ने बताया कि शार्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अभिषेक ने वेइंग मशीन पर जहर की मात्रा को तौलने के बाद सभी को बराबर देने की तैयारी की। पहले बच्चों को कोल्ड कॉफी में जहर दिया, उसके बाद प्रीति को और फिर खुद पीकर जान दे दी। इस दौरान 10 से ज्यादा नींद की गोली भी खाई।
हमेशा साथ ले जाते थे बच्चों को:-
दोनों जुड़वा बच्चों अनन्या (14) और अद्वित उर्फ आदी (14) को मारने के पीछे ये पता चला है कि वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे। पति-पत्नी ट्रेनिंग पर बाहर भी जाते तो बच्चों को किसी केयर टेकर के भरोसे छोड़ने के बजाय साथ ले जाते। आखिरी वक्त में यह सोचकर कि ये अकेले कैसे रहेंगे, इसलिए उन्हें भी साथ ले गए।