एप्पल आईफोन 11 को अगले हफ्ते से खरीदा जा सकता है. इसके लिए प्री-ऑर्डर की सभी ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर शुरू हो चुकी है. iPhone 11 को एप्पल के रिटेल स्टोर, फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेज़न और पेटीएम मॉल (Paytm mall) से खरीदा जा सकेगा. इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर HDFC बैंक आईफोन 11 पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट या कैशबैक दे रहा है और प्रो वेरिएंट्स पर 7,000 रुपये की छूट बैंक ऑफर कर रही है. मगर फ्लिपकार्ट की बात करें तो यहां से ग्राहक iphone 11 को 44,240 रुपये में खरीद सकते हैं. ऐसा कैस आइए जानते हैं...
फ्लिपकार्ट पर Iphone खरीदने वालों को एक्सचेंज ऑफर के तहत 14,650 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, मगर हां इसमें ध्यान रखने वाली बात ये हैं कि एक्सचेंज करने वाली डिवाइस से तय होगा कि आपको एक्सचेंज ऑफर से कितनी छूट मिलेगी. आइए जानते हैं ऑफर की पूरी लिस्ट, जिससे आप जान पाएंगे कि कितने सस्ते में आप आईफोन खरीद सकते हैं.
iphone 11:-
फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए अगर आप HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 6000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. HDFC कार्ड के साथ अगर आप Samsung Galaxy S9 एक्सचेंज करते हैं तो आप iphone 11 सिर्फ 44,250 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी कि ये पुराने फोन iphone XR से भी सस्ता मिल रहा है. Iphone XR की कीमत में हाल ही में कटौती हुई है, जिसके बाद 64 जीबी एप्पल आईफोन एक्स आर (Apple iPhone XR) 27 हज़ार रुपये के डिस्काउंट के बाद 49 हज़ार रुपये में मिल रहा है.
वहीं अगर आप Oneplus 6T को एक्सचेंज करते हैं तो आप नया iphone 11 सिर्फ 48,200 रुपये में घर ला सकते हैं. इसके अलावा अगर आप Google Pixel 2XL को एक्सचेंज करते हैं तो आप iPhone 11 सिर्फ 51,000 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें कि ये सारी कीमत iPhone 11 के बेस वेरिएंट के लिए हैं. iPhone 11 के बेस वेरिएंट 64GB की कीमत 64,900 रुपये है.