Breaking

Sunday, September 8, 2019

विवाहित महिला से शादी की जिद पर अड़ा सिरफिरा, लगा डाले 2 हजार से ज्यादा फोन

इंदौर। विवाहित महिला एक अनजान सिरफिरे से चार महीने से परेशान है। आरोपित इंटरनेट कॉलिंग कर महिला से अनर्गल बातें करता है। वह महिला से शादी करने की रट लगाकर बैठा है। अलग-अलग जगहों पर मिलने बुलाता है। परेशान महिला ने पुलिस को शिकायतें की, लेकिन इंटरनेट कॉलिंग का रिकॉर्ड नहीं मिला। सिरफिरा दो हजार से ज्यादा कॉल कर चुका है। साइबर सेल के पुलिसकर्मी थाने और थाने के पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच को शिकायत करने का बोल हर बार महिला व परिजन को रवाना कर देते हैं।
खंडवा रोड निवासी महिला पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची और एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र को शिकायत दर्ज करवाई। महिला ने बताया कि उसका पति कॉन्ट्रैक्टर है। वह भंवरकुआं थाना क्षेत्र के एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती थी। करीब चार महीने पूर्व नौकरी छोड़ दी। तभी एक सिरफिरे ने पार्लर में कॉल किया और उसका नंबर मांगा। संचालिका ने नंबर देने से इंकार किया तो गालियां देने लगा। शिकायत करने थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मी बोले नंबर दे दो और छुट्टी पाओ। सिरफिरे ने नंबर ले लिया और कॉल करना शुरू कर दिए।
सिरफिरा हर बार फोन कर यही कहता है कि तुमसे प्रेम करता हूं, तुमसे ही शादी करूंगा। महिला ने शादी से इंकार किया तो धमकाने लगा। महिला के मुताबिक आरोपित अलग-अलग नंबरों से कॉल करता है। सारे कॉल इंटरनेट से किए गए हैं। पति ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो आरोपित ने कहा कि वह पुलिस का बाप है। उसे कोई नहीं पकड़ सकता।
पति के मुताबिक आरोपित को पत्नी की गतिविधियों की जानकारी है। वह कब आती है, कब जाती है, यह भी बता देता है। आरोपित को जाल में फंसाने के लिए एक बार उसे टावर चौराहा पर मिलने बुलाया और बेटे व भानजे को भेज दिया। कुछ देर बाद उसने बेटे के नंबर पर कॉल कर कहा कि तेरी मम्मी को लेकर नहीं आया। घटना से पूरा परिवार दहशत में है।
राज्य साइबर सेल में भी शिकायत की, लेकिन उन्होंने थाने भेज दिया। थाने गए तो कहा कि मामला कठिन है, क्राइम ब्रांच के पास जाओ। एसएसपी ने क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेंद्रसिंह को जांच के निर्देश दिए हैं।