Breaking

Sunday, September 8, 2019

पत्थर से हमला कर की छात्रा की हत्या, वारदात के बाद शव जंगल में फैंका, दुष्कर्म की आशंका

जबलपुर। कुंडम के बीजापुर स्थित जंगल में स्कूली छात्रा की पत्थर से हमलाकर हत्या कर दी गई। आरोपित ने हत्या करने के बाद जंगल में ही शव को फेंक दिया। छात्रा के साथ दुष्कर्म होने की आशंका भी जताई जा रही है।
गुरुवार सुबह 11 बजे ग्रामीण जब उस जंगल से निकले, तो छात्रा का शव देखकर दंग रह गए। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने छात्रा की शिनाख्त कर उसके परिजन को सूचना दी। शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कुंडम थाना प्रभारी एसआई एमपी श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे सूचना मिली कि एक युवती का शव जंगल में पड़ा है, जो स्कूल ड्रेस पहने हुए है। वे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा की हत्या की पुष्टि होने पर मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसपर एएसपी ग्रामीण डॉ. आरएस नरवरिया मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
ग्रामीणों ने की मृतका की शिनाख्त:-
ग्रामीणों से मृत छात्रा के बारे में पतासाजी की गई। इसमें कुछ ग्रामीण छात्रा के परिजन को जानते थे, जिन्होंने छात्रा के परिजन को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
3 सितम्बर को गई थी स्कूल:-
मृतका के परिजन ने बताया कि उसकी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। जो रोज की तरह 3 सितम्बर को स्कूल गई थी। स्कूल से लगभग 3 बजे घर के लिए निकली थी लेकिन फिर वह घर नहीं पहुंची। उसके परिजन तलाश कर रहे थे।
शव के पास मिला मोबाइल:-
छात्रा का बैग और मोबाइल उसके शव के पास पड़ा हुआ था। वहीं छात्रा की हत्या 4 सितम्बर को होना पता चल रहा है। 3 सितम्बर को वह कहां थी इसके बारे में उसकी स्कूल की सहेलियों से जानकारी जुटाई जा रही है।
मोबाइल के बारे में परिजन को नहीं थी जानकारी:-
परिजन से जब छात्रा के मोबाइल के बारे में जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के पास मोबाइल नहीं था। लेकिन जांच में पता चला कि मोबाइल छात्रा का ही है। जिसे वह कुछ ही दिनों से चला रही थी। लेकिन इसकी जानकारी उसके परिजन को नहीं थी। वहीं छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं यह भी पता कर रहे हैं कि सिम किसके नाम पर जारी हुई है।
एक नंबर पर कई बार लगाया फोन:-
छात्रा के मोबाइल से कुछ नंबरों पर बातचीत की गई है। लेकिन एक नंबर ऐसा है, जिसमें कई बार बात की गई है। वह नंबर किसका है इसके बारे में पतासाजी की जा रही है। इसके अलावा यह भी पता चला है कि छात्रा का मोबाइल 3 सितम्बर की सुबह तक ही चला था।
इनका कहना है:-
स्कूली छात्रा का शव जंगल में मिला है। जिसकी पत्थर से हमला कर हत्या की गई है। शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है। पीएम रिपोर्ट से उसके साथ अन्य कोई घटना हुई है या नहीं इसका पता चल सकेगा। 
डॉ. आरएस नरवरिया, एएसपी ग्रामीण