बलोदा बाजार. छत्तीसगढ़ की राजधानी से कुछ ही दूर स्थित जिले बलोदा बाजार में दुष्कर्म की घटना सामने आई है। जिले के सिमगा में हुई इस घटना में आरोपी के परिजनों ने उसका साथ दिया। युवती को ब्लैकमेल भी किया और उससे लाखों रुपएभी वसूले। मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच के बाद इस मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
युवती ने बदनामी से बचने दे दिए 4 लाख, इसी से हुआ खुलासा:-
थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि सिमगा थाना की 20 वर्षीय युवती को चांपा के रहने वाले मनीष बारले ने प्यार के जाल में फंसाया। युवती का भरोसा जीतने के बाद उसने उसे अपने घर बुलाया। आरोपी की मां शकुन ने युवती को खाने में नशे की दवा मिलाकर दी। कुछ देर बाद युवती बेहोश हो गई। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना का वीडियो आरोपी की मां ने बनाया। बाद में युवक की बहन और जीजा मिलकर युवती को ब्लैकमेल करने लगे।
युवती के पिता ने कुछ समय पहले पेन्ड्रा रोड स्थित अपनी जमीन को 6 लाख में बेची थी। इस रकम को युवती को संभालकर रखने दिया गया था। जब जरूरत पड़ी तो पिता ने पैसे मांगे। हिसाब करने पर पता चला कि 4 लाख रुपएकम हैं। कड़ाई से पूछने पर युवती ने अपनी आपबीती पिता को बता दी। युवती ने बताया कि आरोपियों द्वारा धमकाने की वजह से उसने किश्तों में 4 लाख रुपएउन्हें दिए। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।