Breaking

Sunday, September 1, 2019

सेक्स वर्कर से हुआ प्यार, फिर आशिक ने कर दी उसकी हत्या, लाश के 5 टुकड़े कर नहर में फेंके

दिल्ली। पुलिस की स्पेशल सेल ने 20 अगस्त को हुई सेक्स वर्कर के हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस हत्याकांड में 32 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर सेक्स वर्कर की हत्या की थी. आरोपी शख्स शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान तुर्कमान गेट निवासी  मो. अयूब ऊर्फ विक्की के रूप में हुई है. अयूब को सेक्‍स वर्कर की नृशंस हत्या करके और उसके शव को टुकड़ों में काट बवाना नहर में बहाने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया गया है. अयूब की उम्र 32 साल है और वह स्ट्रीट क्लॉथ वेंडर का काम करता है.
मिली जानकारी के मुताबिक, 2008 में रेशमा नाम की युवती से उसकी शादी हुई थी, जिससे उसके तीन बच्‍चे भी हैं. लगभग चार साल पहले यानी 2015 में वह जीबी रोड पर उस सेक्‍स वर्कर के संपर्क में आया था. समय बीतने के साथ ही अयूब और उस सेक्‍स वर्कर के बीच प्‍यार हो गया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी उस सेक्स वर्कर से शादी करना चाहता था और उसे वह प्रोफेशन छोड़ने के लिए लंबे समय से दबाव बना रहा था. लेकिन सेक्‍स वर्कर लता को आरोपी के शादीशुदा होने की जानकारी थी, इसलिए उसने अयूब से शादी करने से इनकार कर दिया. अयूब इससे नाराज हो गया और उससे बदला लेना चाहता था.
पुलिस के अनुसार, 20 अगस्त को वह अपने दोस्त की स्कूटी उधार मांग कर ले आया और साथ में बड़ा चाकू ले आया. अयूब ने लता को बुलाया और उसे नहर के पास ले गया. वहां ले जाकर उसने पहले उसका गला रेत दिया फिर उसके शव को पांच टुकड़ों में काट कर नहर के पास फेंक दिया.