Breaking

Tuesday, September 10, 2019

अब नही फटेगी स्मार्टफोन्स की BATTERY गूगल का आया नया फीचर, जाने क्या है खास

नई दिल्ली। गूगल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। गूगल इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कई नए और शानदार फीचर देने वाला है। गूगल की कोशिश है कि ऐंड्रॉयड 10 के जरिए वह यूजर्स की सेफ्टी को भी बेहतर करे। इसीलिए गूगल ने अब ऐंड्रॉयड 10 ओएस में एक खास फीचर दिया है, जो चार्जिंग के दौरान फोन के चार्जिंग पोर्ट के ज्यादा गर्म (ओवरहीट) होने पर यूजर्स को अलर्ट कर देगा। 
इतना ही नहीं इस फीचर की एक और खास बात है कि यह फोन के चार्जिंग पोर्ट के गीले या गंदे होने की जानकारी भी देगा। ऐंड्रॉयड 10 में दिए जाने वाले यह फीचर Usability Enhancement का हिस्सा हैं।
देगा क्रिटिकल और इमर्जेंसी अलर्ट:- 
XDA Developers ने इस फीचर को टेस्ट किया और बताया कि ऐंड्रॉयड 10 का फीचर फोन का तापमान 60 डिग्री सेल्सियस होने पर यह क्रिटिकल और 65 डिग्री सेल्सियस होने पर इमर्जेंसी का अलर्ट देता है। इस फीचर को यूजर पोर्ट में गंदगी होने के गलत अलर्ट दिए जाने की स्थिति में मैन्युअली भी ऑन कर सकते हैं। गूगल इन दोनों फीचर्स के साथ गूगल की कोशिश है वह फोन के करंट लगने की घटना को कम करने की साथ ही बैटरी फटने के मामलों में भी कमी लाए। 
इन स्मार्टफोन्स को मिला यह फीचर:- 
ऐंड्रॉयड 10 का फाइनल वर्जन सबसे पहले गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स को दिया जा रह है। जिन पिक्सल स्मार्टफोन्स को यह फीचर मिल रहा है उसमें पिक्सल, पिक्सल XL, पिक्सल 2, पिक्सल 2XL, पिक्सल 3a, पिक्सल 3a XL, पिक्सल 3 और पिक्सल 3XL शामिल हैं। गूगल जल्द ही ऐंड्रॉयड 10 के इस फीचर को दूसरे स्मार्टफोन्स के लिए भी रोलआउट करने वाला है।