तरनतारन. पंजाब के तरनतारन के नौशेरा ढाला से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. चार महीने पहले लव मैरिज करने वाले एक प्रेमी जोड़े को लड़की के परिजनों ने गोलियों से भून दिया. जिसके चलते लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां पहुंचकर लड़की ने भी दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, गांव नौशेरा ढाला निवासी अमनदीप सिंह का अमनप्रीत कौर नाम की लड़की से प्रेम संबंध था. युवती के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. इसके बावजूद परिवार के खिलाफ जाकर दोनों ने चार महीने पहले लव मैरिज कर ली थी. लड़की के परिजन तभी से दोनों से खफा थे.
इसी दौरान रविवार को मौका देखकर लड़की के परिजनों ने दोनों पर दनादन गोलियां बरसा दीं, जिसमें दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस मामले की छानबीन की जा रही है.