Breaking

Monday, October 28, 2019

बहन का बेटा दोस्त संग मिलकर 3 साल से कर रहा था नाबालिग मौसी से सामूहिक दुष्कर्म, 5 माह का गर्भ ठहरा...

इंदौर (मध्यप्रदेश) में फिर एक 13 साल की नाबालिग से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। मामला उजागर उस समय हुआ जब नाबालिग का बढ़ा पेट देख कर घर वालो ने डॉक्टर से जांच कराई तो वह पांच माह की गर्भवती निकली।
मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। फरियादी के पिता ने पुलिस को बताया कि वह जवाहर टेकरी धार रोड पर रहते हैं। यहीं समीप मेरी बड़ी बेटी और उसका परिवार भी रहता है। बेटी का बेटा और मेरी बेटी बचपन से साथ में ही खेलते हैं। पिछले कुछ दिनों से बेटी का पेट बढ़ रहा था और उसे पेट दर्द हो रहा था। जब उससे इस बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद हम उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां जांच में वह पांच माह की गर्भवती निकली। अभी उसकी उम्र महज 13 वर्ष है। फरियादिया ने बताया कि जब वह 10 वर्ष की थी, तब से ही मेरी बड़ी बहन का 20 वर्षीय बेटा और उसका 26 वर्षीय दोस्त मेरे साथ बलात्कार करते आ रहे हैं। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते थे। इसके चलते डर से उसने किसी को यह बात नहीं बताई। डॉक्टरी जांच में खुलासा हुआ तो बेटी ने सच्चाई घर वालों को बताई। पिता ने बताया कि इसके बाद हमने थाने आकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में चंदन नगर पुलिस ने दोनों युवकों पर बलात्कार, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। आरोपी अभी फरार बताए जा रहे है।