दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की एक न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को विराट कोहली ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। विराट कोहली ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि जब हम खुद को अपने अंदर से झांककर देख लेते हैं तब हमें बाहर कुछ देखने की जरूरत नहीं होती।
विराट कोहली को इस फोटो के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है, एक यूजर्स ने लिखा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के बाद चालान भरा और यह हालत हो गई। जबकि एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटर का ट्रैफिक चालान भरने के बाद यह स्थिति हो गई।
एक यूजर ने लिखा कि क्या हुआ अनुष्का ने घर से निकाल दिया क्या एक यूजर ने अनुष्का शर्मा की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ओ , हेलो कप्तान साहब ये क्या हाल बना रखा है, जोरू से जगड़ा कर लिए हो, या, चालान कटवा लिए हो , अब जो हुआ सो कपड़े पहन लो कप्तान जी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि विराट कोहली को सलाम, इस मैसेज की गंभीरता को समझाना चाहिए ना की उसका मजाक बनाना चाहिए।