शिवपुरी, करैरा। हाईकोर्ट के निर्देश पर करैरा प्रशासन द्वारा बुधवार को अनुभाग करैरा की ग्राम पंचायत निचरोली और आवास में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान करैरा एसडीएम अरविंद वाजपेयी और एसडीओपी आत्माराम शर्मा की मौजूदगी में शासकीय जमीन को हिटैची से अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट ग्वालियर के आदेश पर की गई है। इस दौरान ग्राम निचरौली में अवैध कब्जाधारी लोगों के खेतों में ट्रैक्टर भी चलाकर फसल को उजाड़कर कब्जा बेदखल किया गया।
10 अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई 24 बीघा जमीन:-
प्रशासन की यह अतिक्रमण विरोधी मुहिम की शुरूआत बुधवार को करैरा की आवास पंचायत से गई जहां सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले ग्रामीणों के मकान हिटैची से ध्वस्त कर दिए। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निचरोली पंचायत में की गई। जहां सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती करने वाले 10 अतिक्रमणकारियों से 24 बीघा जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया। इस दौरान सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मूंगफली व सोयाबीन की फसल बोने वाले कृपाराम, शुगर सिंह, सुखदेवी, भक्त सिंह, महेंद्र सिंह, मूंगराम आदि की फसल पर ट्रैक्टर चला कर फसल को नष्ट किया गया। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान पूरा राजस्व अमला और भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर एसडीएम अरविंद बाजपेई एसडीओपी आत्माराम शर्मा, प्रभारी तहसीलदार गौरीशंकर बेरवाड, नायव तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर, ज्योति लाक्षाकार, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी, करैरा, अमोला, दिनारा, सीहोर, सुरवाया थाना प्रभारी और पुलिस बल मौजूद रहा।