शिवपुरी:- मप्र शासन के राजस्व में डम्फर संचालकों द्वारा भी अहम योगदान टैक्स के रूप में दिया जाता है बाबजूद इसके डम्फर संचालकों को ही बिना किसी कारण के अनेकों नियम-कानून बताकर परेशान किया जा रहा है यह बर्दाश्त योग्य नहीं है यदि ऐसा ही चलता रहा तो हम डम्फर संचालक अपना कारोबार बंद कर शासन-प्रशासन के खिलाफ लामबंद्ध होकर धरना-प्रदर्शन और आन्दोलन करने को बाध्य होंगें। यह बात कही डम्फर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा (लल्लू) भैया ने उन्होंने बताया कि डम्फर संचालकों को आए दिन पुलिस द्वारा अवैध वसूली को लेकर परेशान किया जा रहा है और इस कारण रेत कारोबार पर प्रभाव पड़ा है। रेत के ना होने के कारण एक ओर जहां शासकीय और अशासकीय कार्य अधर में अटक जाऐंगें तो वहीं दूसरी ओर हजारों लोग बेरोजगार भी होंगें। इसलिए शासन से मांग है कि वह डम्फर एसोसिएशन की मांगों पर ध्यान पूर्वक विचार करें और सहयोग प्रदान करें ताकि हम अपने कारोबार को सुचारू रूप से संचालित कर सके। जनसुनवाई में डम्फर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा लल्लू ने अपनी पीड़ा को बताया और इस मामले में जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर न्याय प्रदान करने की मांग की।
एक वर्ष पूर्व भी एसपी को की थी शिकायत, फिर बने वही हालात:-
डम्फर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा लल्लू द्वारा बताया गया कि करीब एक वर्ष पूर्व भी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर डम्फर चालकों एवं संचालकों से इसी तरह की अवैध वसूली एसपी के नाम से की जाने के मामले से अवगत कराया था तब अवैध रूप से इस कारोबार में जुटे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हुई। लेकिन आज फिर से एक बार वही हालात निर्मित हो गए है। एक तो बजरी को लेकर ना तो कोई खदान से माल निकल रहा और ना ही कोई रॉयल्टी बाबजूद इसके स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस के ही कुछ लोग मिलकर डम्फर चालकों को परेशान कर अवैध वसूली करने लगे हुए है।