Breaking

Thursday, September 26, 2019

मशहूर सिंगर अनुष्का प्रवीण श्रीवास्तव की एलबम का पहला भजन "मां तुम्हे बुलाती" रिलीज, नवदुर्गा में मचाएंगा धूम- देखें VIDEO

शिवपुरी/करैरा:- कस्बे के मशहूर सिंगर प्रवीण श्रीवास्तव और उनकी बेटी अनुष्का श्रीवास्तव ने अभी हाल ही में शिवपुरी के सुरताल स्टूडियो में  माता के नए भजनो को अपनी आवाज़ दी है । नवरात्रि के अबसर पर माता के नए भजनों पर बने अल्बम के लिए उनके पास भजन गाने का प्रस्ताव आया तो उन्होंने स्वीकार किया और शिवपुरी पहुंच कर रिकॉर्ड किये। आज उनकी अल्बम का पहला गाना रिलीज हुआ है।
वीडियो देखें:-
बैसे तो प्रवीण अनुष्का ने सरगम म्यूजिक ग्रुप के साथ कई स्टेज पर अपनी आवाज़ दे कर लोगों का दिल जीता है, पर स्टूडियो में गाने का उनका यह पहला अबसर था। यह करैरा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। प्रवीण श्रीवास्तव जी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके और अनुष्का के इन भजनों का वीडियो एलबम का पहला गाना आज रिलीज हुआ है। शेष भजन भी नवदुर्गा से पहले रिलीज किये जायेंगे उन्होंने बताया कि संगीतकार और गीतकार जोगेश भाई ने बहुत ही शानदार भजन लिखे है और मधुर संगीत दिया है।, आशा है पहला भजन सभी को पसंद आयेगा, उन्होंने अपने भजन अल्बम को हिट करने के लिए सभी से आग्रह भी किया।