Breaking

Thursday, September 26, 2019

INCOME TAX डिपार्टमेंट ने देश को दी चेतावनी, एक E-MAIL से चोरी हो सकते है आपके एकाउंट के सारे पैसे.

दिल्ली। यदि आपको भी आयकर विभाग के नाम से कोई ई-मेल बार-बार आ रहा है, तब ऐसे इस्तिथी में किसी भी मेल को ओपन करने से पहले आपको सौ बार सोचने की आवस्यकता है. क्यों कि पिछली बार हमने आपको बताया था कि कुछ आयकरदाताओं के मोबाइल नंबर पर रिफंड क्लेम करने के लिए मैसेज आ रहे हैं. जबकि इन मैसेज के द्वारा लोगो को फिशिंग लिंक भेजे जा रहे हैं. अब आपको ये पता होना चाहिये कि आयकर विभाग के नाम से एक (फर्जी) ई-मेल इस समय भारतीय साइबर सर्वर में घूम रहा है.
ई-मेल के लिंक पर अगर आप क्लिक करते हैं तो आपका कंप्यूटर, मोबाइल या लैपटॉप वायरस का शिकार हो जाएगा. यह चेतावनी सेंट्रल साइबर सेक्यूरिटी एजेंसी की तरफ से जारी की गई है.12 सितंबर से एक फिशिंग मेलवेयर अभियान इंडियन साइबर सरवर में एक्टिवली वर्क कर रहा है, जो भारतीया लोगों के अकाउंट को निशाना बना रहा है.
साइबर सिक्युरिटी डिपार्टमेंट ने चार ईमेल की पहचान की है. उनमे से एक में डॉट आईएमजी (.img) वाली फाइल का अटैचमेंट साथ ई-मेल में भेजा जा रहा है, दूसरी ओर आयकर विभाग के नकली डोमेन incometaxindia.info लिंक पर क्लिक के जरिये खुलने वाले शेयर पेज 'डॉट पीआईएफ (.pif)' एक्सटेंशन वाली फाइल को डाउनलोड करने का ऑप्शन आता है. लेकिन इस डोमेन को डिएक्टिवेट करा जा चुका है.