आपके मोबाइल में स्टोरेज फुल हो जाने के कई कारण हो सकते है जैसेे की अपने देखा होगा की किसी एंड्राइड मोबाइल में अगर आप 4 GB का मैमोरी कार्ड डालते हो तो उसमे आधी से जादा मैमोरी फुल हो जाती है वह इस लिए फुल हो जाती है क्योंकि आपके मोबाइल में इंस्टॉल एप्लीकेशन और मोबाइल का प्रोसेसर है उसमें लग जाती है।
जो मैमोरी कार्ड आपके मोबाइल में बचती है उसमे आपके मोबाइल के Whatsapp का डेटा और मैसेज भर जाते है लेकिन आप एक्पेंडेबल कार्ड ऑप्शन से अपने मोबाइल की मैमोरी को बड़ा सकते है लेकिन कुछ मोबाइल फ़ोन में एक्पेंडेबल कार्ड ऑप्शन नही होता है तो उन्हें आगे दिए गए स्टेपस को फॉलो करके अपने मोबाइल की मैमोरी को बड़ा सकते है।
(1 स्टेप)
बेकार के एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल करे:-
दोस्तों हम जाने अनजाने में कई ऐसी Apps को अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टॉल कर लेते है जिनका साइज़ तो बहुत छोटा सा होता जेसे की 5 MB या 10 MB का होता है या इससे भी अधिक भी हो सकता है जब ये Apps हमारे मोबाइल में इंस्टॉल हो जाते है तो हमे लगता है की ये छोटा सा App कम से कम जगहा हमारे मोबाइल लेता होगा लेकिन आपको ये नही पता है की कई ऐसी Apps जो कम MB के होते है जेसे 2 MB की App है लेकिन वह App ने अपके मोबाइल में 100 MB की जगहा आपके मोबाइल में लेता है इसी लिए दोस्तों आप अपने मोबाइल फ़ोन में बेकार के Apps को जो आपके काम के नही है उनको अभी अनइंस्टॉल करे।
(2 स्टेप)
मोबाइल की ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट करें:-
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट चलाते हों और इंटरनेट पर कुछ भी देखने के लिए अपने मोबाइल में ब्राउजिंग का इस्तमाल करते है तो एक बात का धियान रखना है की कुछ समय बाद उस ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट कर देना चहिए क्योंकि अगर आप उस ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट नही करते है तो कुछ समय बाद उस हिस्ट्री का साइज बड़ जाता है और जिससे आपके मोबाइल की मैमोरी भरने लग जाती है इसी लिए दोस्तों आपको कुछ समय बाद अपने मोबाइल की ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट कर देना चाहिए।
(3 स्टेप)
मोबाइल में डेटा का बैकप लेना होगा:-
अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन का डेटा का बैकप लेना है उसके बाद उस डेटा को डिलीट कर देना है लेकिन आपका मन आपके मोबाइल का डेटा जेसे फोटोज वीडियोस सांग अदि को डिलीट नही करना चाहता हो लेकिन वह आपके मोबाइल की स्पीड को काफी स्लो करते है इसी लिए आपको 1 मैमोरी कार्ड या पेनड्राइव या कंप्यूटर में अपना सभी डेटा डाल देना है उसके बाद जो डेटा आपके मोबाइल में है उसको डिलीट कर देना है इससे आपका मोबाइल का डेटा सुरक्षित रहेगा और आपके मोबाइल की मैमोरी भी खाली हो जाएगी।
(4 स्टेप)
ऑटोडिलीट मैसेज का ऑप्शन चुनना है:-
दोस्तों जेसा की हम सभी के मोबाइल में मैसेज आते है और हम उन मैसेज को पड़ते भी है लेकिन अब आप सोच कर देखिए की आपके मोबाइल में अब तक कितने मैसेज पड़े होंगे वह जो आपके मोबाइल में मैसेज पड़े हुए है वह आपके मोबाइल की किनती स्टोरेज को घेरते है इसी बजह से आपके मोबाइल की मैमोरी जल्दी भर जाती है अब में आपको बताता हु की आप उन मैसेज को कैसे डिलीट कर सकते है सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मैसेज सेटिंग में जाना है उसके बाद ऑटो डिलीट का ऑप्शन को सलेक्ट करना है उसके बाद settings Messages में जाकर वहा पर keep Messages में जाना है वहा पर आपको 30 दीनो से लेकर 1 साल तक का Time सेट करना है उसके बाद वह मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगें।
(5 स्टेप)
Music सुनने के लिए आईट्यून्स का इस्तमाल:-
अगर आप अपने मोबाइल में Music सुनते हो आप अपने मन पसंद के सांग्स को अपने मोबाइल में स्टोर करके रखे हुए है तो उन्हें अभी डिलीट कर दीजिए क्योंकि वह सांग्स आपके मोबाइल की स्टोरेज को घेरते है अगर आप Music सुनते हो तो आप इन apps का यूज़ कीजिए जेसे Jio Music या wink savan या youtube music इससे भी अधिक apps जिसमे आप अपने मन पसंद के songs को सुन सकते है इससे आपके मोबाइल की स्टोरेज भी नही बढ़ेगी।