Breaking

Friday, September 20, 2019

आपके PF खाते में पैसे आए या नहीं! चंद सेकेंड में ऐसे घर बैठे करें पता

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने नौकरी करने वालों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पीएफ (EPF) की ब्याज दर 8.65 फीसदी पर बरकार रखा है. सरकार के इस फैसले से 6 करोड़ खाताधारकों को फायदा मिलेगा. नौकरी करते समय या उसके बाद अपने PF की राशि जानना बहुत आसान है. इसके कई तरीके हैं. इनमें एक तरीका है मिस कॉल (Missed Call). इसके लिए ईपीएफओ (EPFO) ने नंबर जारी किया हुआ है. इसके अलावा ऑनलाइन या एसएमएस से भी PF राशि का पता लगाया जा सकता है.
मिस कॉल से पता करें पीएफ बैलेंस:-
अपना पीएफ बैलेंस के बारे में जानना है तो वह एक मिस कॉल कर के भी पता कर सकता है. ईपीएफओ ने बताया है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल करनी होगी. इसके बाद मैसेज के जरिए पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट में कितना पीएफ का बैलेंस है.
मिस्‍ड कॉल के तुरंत बाद ही एक मैसेज भी आपको मिलता है. यह मैसेज AM-EPFOHO की ओर से आता है. EPFO के द्वारा यह मैसेज भेजा जाता है. इस मैसेज में आपके अकाउंट की सारी जानकारी रहती है साथ ही कुछ और डिटेल जैसे कि: मेंबर आइडी, पीएफ नम्‍बर, नाम, जन्‍मतिथि, ईपीएफ बैलेंस, अंतिम योगदान.
SMS के जरिए:-
इसके लिए जरूरी है कि आपका UAN नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड हो. आपको 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर भेजना होगा. यह सर्विस अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी समेत 10 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट करती है.
EPFO ऐप के जरिये:-
EPFO का एम-सेवा ऐप आप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. एक बार ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद मेंबर पर क्लिक कर आप बैलेंस/पासबुक सेक्शन में जा सकते हैं. इसके बाद आपको यूएएन (UAN)और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा.
जमा होती है तय राशि:-
पीएफ में पैसा जमा कराने के लिए एक राशि तय है. कर्मचारी और कंपनी को हर महीने बैसिक सैलरी और डीए (यदि है तो) का 12 फीसदी देना होता है. 12 फीसदी का 8.33% राशि ईपीएफ किटी में जाती है. वहीं, 3.67 फीसदी हिस्सा ईपीएफ में जमा होता है.