श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 60 साल की वृद्ध महिला से घर के पास ही वॉक के दौरान रेप किया गया और फिर ईंट से सिर कुचलकर हत्या करने का प्रयास (Attempted murder) किया गया. जानकारी के मुताबिक, यह वारदात देर रात डेढ़-दो बजे हुई, जब महिला रोजाना की तरह घर से बाहर घूमने के लिए निकली थी. घर के नजदीक ही उनके साथ यह दरिंदगी हुई. घटना का पता तब चला जब अन्य कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर वहां से गुजरे. महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
मानसिक तौर पर कमजोर थी महिला:-
वृद्धा के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां मानसिक तौर पर कमजोर थी. हालांकि, इसके बावजूद वह अपने नित्यकर्म में सुबह-सुबह घूमना नहीं भूलती थी. वह रोजाना सुबह 4 बजे घर से घूमने निकल जाती थीं. बुधवार को सुबह 4 बजे का समय समझ कर रात करीब डेढ़ बजे ही वह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली गई थीं. कुुछ देर बाद ही उसके साथ यह घटना हो गई.
पुलिस ने शुरू की जांच:-
पीड़िता के बेटे ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए अज्ञात आरोपियाें के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. श्रीगंगानगर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तहकीकात शुरू कर दी है. फिलहाल देर रात इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है. हालांकि, पुलिस घटनास्थल के आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की जरिए आरोपी तक पहुंचे की कोशिश कर रही है.